आईपीएल 2025 सीजन में मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पंड्या कर रहे हैं. मुंबई के मैनजेमेंट ने जबसे हार्दिक पंड्या को साल 2024 में कप्तान बनाया. उसके बाद से ही मुंबई के फैंस रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने पर खुश नहीं है. ऐसे में आईपीएल 2025 सीजन के बीच जब मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी शिरड़ी के साई दरबार पहुंची तो वहां पर मुंबई के फैन ने रोहित शर्मा को फिर से कप्तान बनाए जाने का सवाल उठा दिया. जिस पर नीता अंबानी ने तगड़ा जवाब दिया.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें :- Mayank Yadav Update : ऋषभ पंत की टीम को मिली बड़ी खुशखबरी, 150 की रफ्तार वाला घातक तेज गेंदबाज हुआ फिट, जानें कब खेलेगा मैच ?
रोहित की कप्तानी पर नीता अंबानी ने क्या कहा ?
दरअसल, नीता अंबानी जब आईपीएल 2025 सीजन के बीच शिरड़ी के साई दरबार में दर्शन करके बाहर निकली तो एक फैन ने उनसे कहा कि मैडम रोहित शर्मा को फिर से कप्तान बना दीजिए, इस पर नीता अंबानी ने जवाब देते हुए कहा कि सब बाबा की मर्जी है. नीता अंबानी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया और वह चली गईं.
हार्दिक की कप्तानी में दसवें पायदान पर रही थी मुंबई
वहीं मुंबई इंडियंस की बात करें तो आईपीएल 2024 सीजन में जब हार्दिक पंड्या को गुजरात की टीम से बुलाकर कप्तान बनाया गया. इसके बाद हार्दिक पंड्या पूरे आईपीएल सीजन जहां भी मैच खेलने गए, उनको फैंस ने जमकर बू किया. इतना ही नहीं हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस साल 2024 सीजन में 14 में से सिर्फ चार मैच ही जीत सकी और उसे 10 मैचों में हार मिली थी. जिससे मुंबई की टीम दसवें पायदान पर रही. जबकि आईपीएल 2025 सीजन में मुंबई की टीम अभी तक छह मैचों में दो जीत दर्ज कर चुके है और उसे प्लेऑफ में जाना है तो दमदार प्रदर्शन करके दिखाना होगा. अन्यथा पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई के लिए सीजन जल्द समाप्त हो सकता है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT