IPL Auction 2025, LSG Who is Aryan Juyal : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन के लिए मेगा ऑक्शन की समाप्ति हो चुकी है. जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथ अनकैप्ड खिलाड़ियों की कैटेगरी में एक बड़ा जैकपॉट लगा. लखनऊ की टीम ने सिर्फ 30 लाख के बेस प्राइस में उत्तर प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज आर्यन जुयाल को खरीदा. जुयाल ने अब सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में 40 गेंद में 75 रन उड़ाए. जिससे रिंकू सिंह वाली यूपी टीम ने 20 ओवरों में 242 रनों का विशाल स्कोर बनाया और इसके जवाब में अरुणांचल प्रदेश की टीम को 86 रन ही बनाने दिए. जिससे रिंकू वाली यूपी की टीम ने 156 रनों की विशाल जीत दर्ज कर ली.
ADVERTISEMENT
आर्यन की पारी से जीती रिंकू सिंह वाली टीम
मुंबई के वानखेड़े मैदान में उत्तर प्रदेश की टीम से ओपनिंग करने आए आर्यन जुयाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. जुयाल ने 40 गेंद में 11 चौके और एक छक्के से 75 रन बनाए. जबकि प्रियम गर्ग ने भी 43 गेंद में 9 चौके और चार छक्के से 81 रन की पारी खेली. अंत में रिंकू सिंह ने 9 गेंद में एक चौका व तीन छक्के से 26 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे यूपी की टीम ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 242 रन का बड़ा स्कोर बनाया. इसके जवाब में अरुणांचल की टीम कुछ ख़ास नहीं कर सकी और 20 ओवरों में 5 विकेट पर 86 रन ही बना सकी. जिससे उसे 156 रनों से हार मिली.
कौन है आर्यन जुयाल ?
आर्यन जुयाल की बात करें तो वह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से आते हैं. 23 साल का ये विकेटकीपर बल्लेबाज अभी तक 25 फर्स्ट क्लास मैचों में 1431 रन और 34 लिस्ट-ए मैचों में 45 की औसत से 1273 रन और 19 टी20 मैचों में उनके नाम 35 की शानदार औसत से 456 रन दर्ज हैं. जबकि पिछले तीन टी20 मैचों में वह दूसरी बार फिफ्टी या उससे अधिक रन की पारी खेल चुके हैं. इस तरह आर्यन की फॉर्म अगले साल आईपीएल 2025 सीजन में लखनऊ के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें :-