IPL 2025 Auction: 17 की उम्र में पंजाब छोड़कर तमिलनाडु को चुना, डेब्यू में पुजारा को जीरो पर किया आउट, अब चेन्नई सुपर किंग्स ने बनाया करोड़पति

पांच बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 ऑक्शन में तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह को शामिल किया. इस बाएं हाथ पेसर को 2.20 करोड़ रुपये मिले.

Profile

Shakti Shekhawat

गुरजपनीत सिंह जसप्रीत बुमराह के साथ

गुरजपनीत सिंह जसप्रीत बुमराह के साथ

Highlights:

गुरजपनीत सिंह पंजाब में पैदा हुए लेकिन वे तमिलनाडु के खेलते हैं.

गुरजपनीत सिंह ने सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबले में छह विकेट चटकाए.

गुरजपनीत सिंह टीम इंडिया के नेट बॉलर रह चुके हैं.

पांच बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 ऑक्शन में तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह को शामिल किया. इस बाएं हाथ पेसर को 2.20 करोड़ रुपये मिले. गुरजपनीत सिंह को लेने के लिए चेन्नई, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला हुआ. 30 लाख रुपये के साथ उन पर बोली शुरू हुई थी. गुरजपनीत पहली बार आईपीएल में खेलते हुए दिखेंगे. पंजाब में जन्मा यह खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए खेलता है. तमिलनाडु प्रीमियर लीग से उन्होंने सुर्खियां बटोरी और इस साल रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार आगाज के साथ धूम मचा दी थी. 

गुरजपनीत छह फीट तीन इंच लंबे तेज गेंदबाज हैं. वे लुधियाना में पैदा और हरियाणा के अंबाला में पले-बढ़े. जब वे 17 साल के थे तब बेहतर मौकों की तलाश में चेन्नई शिफ्ट हो गए. इसके बाद क्लब लेवल से खेलते हुए आगे बढ़े और सात साल बाद 2024 में तमिलनाडु के लिए रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया. सौराष्ट्र के खिलाफ उन्होंने पहला मैच खेला और इसमें 22 रन देकर छह विकेट लिए. यह तमिलनाडु की तरफ से किसी तेज गेंदबाज का 2005-06 के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट की एक पारी में सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा. इस दौरान गुरजपनीत सिंह ने चेतेश्वर पुजारा को डक पर आउट किया था. वे अभी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए खेल रहे हैं. त्रिपुरा के खिलाफ अपने पहले मैच में उन्होंने दो शिकार किए थे.

गुरजपनीत सिंह बने थे टीम इंडिया के नेट बॉलर

 

गुरजपनीत आईपीएल में पहले सीएसके के साथ रह चुके हैं. वे इस फ्रेंचाइज के साथ बतौर नेट बॉलर काम कर चुके हैं. तमिलनाडु प्रीमियर लीग में वे डिंडिगुल ड्रेगन्स का हिस्सा थे. यहां पर आर अश्विन और यो महेश ने उन्हें मेंटॉर किया था. वे इस टूर्नामेंट में पावरप्ले के साथ ही डेथ ओवर्स बॉलिंग का जिम्मा भी संभालते हैं. वे हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के नेट बॉलर थे. यहां पर विराट कोहली को बॉलिंग की थी. गुरजपनीत सिंह ने अभी तक चार फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और इनमें 13 विकेट लिए हैं. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share