भारतीय क्रिकेट टीम अभी बांग्लादेश से कानपुर में दूसरा टेस्ट खेल रही है. इस बीच आखिरी दिन के खेल से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए तीन खिलाड़ियों को टीम इंडिया से रिलीज कर दिया. इसके तहत सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और यश दयाल को भारतीय टेस्ट स्क्वॉड से रिलीज किया गया है. इन तीनों को ईरानी कप 2024 में खेलने के लिए कहा गया है. ईरानी कप का मुकाबला मुंबई और शेष भारत की टीमों के बीच 1 अक्टूबर से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके लिए अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई और ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में शेष भारत टीम का ऐलान हो चुका है.
ADVERTISEMENT
बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और यश दयाल को ईरानी कप में हिस्सा लेने के लिए भारत की टेस्ट स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया. ये तीनों कल (1 अक्टूबर) से लखनऊ में हो रहे मुकाबले में शामिल होंगे. जुरेल और दयाल दोनों शेष भारत टीम का हिस्सा हैं तो सरफराज मुंबई की तरफ से खेलेंगे. सरफराज के छोटे भाई मुशीर खान को इस मुकाबले के लिए मुंबई टीम में चुना गया था लेकिन सड़क हादसे में घायल होने के बाद वे बाहर हो गए. ऐसे में सरफराज का खेलना तय है. टीम इंडिया के रिलीज किए गए तीनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट की सीरीज के लिए इस मुकाबले से प्रैक्टिस करेंगे और प्लेइंग इलेवन के लिए दावा पेश करेंगे.
ईरानी कप के लिए शेष भारत स्क्वॉड
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप कप्तान), खलील अहमद, रिकी भुई, राहुल चाहर, इशान किशन (विकेटकीपर), सारांश जैन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, शाश्वत रावत, साईं सुदर्शन, मानव सुथार और यश दयाल.
ईरानी कप के लिए मुंबई स्क्वॉड
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, सिद्धांत अद्धतराव, मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस, हिमांशु सिंह, तनुष कोटियान, सिद्धेश लाड, आयुष म्हात्रे, मोहम्मद जुनैद खान, शम्स मुलानी, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे और शार्दुल ठाकुर.
ये भी पढ़ें
IND vs BAN: भारत ने 18 गेंदों में तोड़ा 147 साल के टेस्ट क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड, रोहित-जायसवाल के धमाकों से हिला बांग्लादेश
World Record: भारत ने छक्कों की बारिश कर तोड़ डाला इंग्लैंड का तगड़ा रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में लिखा नया कीर्तिमान
IND vs BAN: पंत की गड़बड़ी से विराट कोहली रन आउट होते-होते बचे, ऋषभ ने ऐसे मांगी माफी, रोहित ने पकड़ा सिर तो गंभीर ज्यूस पीना भूले, देखिए मजेदार Video