IND vs NZ: टीम इंडिया के असिस्टेंट कोचेज ने बता दिया न्यूजीलैंड को कितना टारगेट देने पर मिलेगी जीत, कहा- हमें पीछे धकेला...

भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर और रयान टेन डसखाटे ने चौथे दिन के खेल से पहले बताया कि कितने रन का टारगेट देने की योजना है. इन दोनों ने दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों के खेल की जमकर तारीफ की. 

Profile

Shakti Shekhawat

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

भारतीय टीम अभी न्यूजीलैंड से 125 रन पीछे है.

भारतीय टीम पहली पारी में 46 रन के मामूली स्कोर पर सिमट गई थी.

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में तीसरे दिन बल्लेबाजी से वापसी करते हुए खुद को मुकाबले में ला खड़ा किया. 46 रन पर पहली पारी में सिमटने के बाद न्यूजीलैंड ने 402 रन बनाए और इसके जवाब में टीम इंडिया ने तीसरे दिन के खेल तक तीन विकेट पर 231 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए. अब वह केवल 125 रन पीछे है. भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर और रयान टेन डसखाटे ने चौथे दिन के खेल से पहले बताया कि कितने रन का टारगेट देने की योजना है. इन दोनों ने दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों के खेल की जमकर तारीफ की और कहा कि जब भी इन्हें पीछे धकेला जाता है तो ये खिलाड़ी पलटवार करते हैं. 

तीसरे दिन के खेल में भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और सरफराज खान ने अर्धशतक लगाए. कोहली दिन की आखिरी गेंद पर आउट हुए लेकिन इससे पहले उन्होंने तीसरे विकेट के लिए सरफराज के साथ 136 रन की साझेदारी की. इससे भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया. कोहली 70 रन बनाने के बाद आउट हुए. अभिषेक नायर ने इस बारे में बताया, 'विराट कोहली का फिर से रन बनाना अच्छा है. बदकिस्मती है कि दिन के खेल की आखिरी गेंद पर आउट हो गए लेकिन हम उस स्थिति में हैं कि बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश कर सकते हैं और इस मैच को आखिरी दिन तक ले जा सकते हैं.' 

डसखाटे बोले- पीछे होने पर घुटने टेकना आसान रहता है

 

टीम इंडिया के दूसरे असिस्टेंट कोच डसखाटे ने कहा कि जिस तरह से टीम पहली पारी में बिखरी थी उसे देखते हुए हार मानना आसान होता लेकिन यह टीम ऐसा नहीं करती है. उन्होंने कहा, 'काफी जबरदस्त दिन रहा. हम लोग पूरी ताकत से लड़े. आखिरी गेंद का विकेट इस टेस्ट में बड़ा पल हो सकता है. लेकिन हमें मौका मिला है इस टेस्ट में वापसी करें. चाहे जैसी चुनौतियां हमारे सामने आएं, हम उनका समाधान निकालेंगे. जैसे कि आज सबने देखा. इतने बड़े रनों से पीछे होने के बाद घुटने टेकना आसान होता है.'

नायर ने बताया कितना टारगेट काफी होगा

 

नायर को लगता है कि 250 के आसपास का लक्ष्य दिए जाने पर टीम इंडिया के जीतने का मौका बन जाएगा. उन्होंने कहा, 'कभीकभार जब हमें पीछे धकेला जाता है तो भारतीयों से उम्मीद की जाती है कि वे वापसी करेंगे. हमारे ड्रेसिंग रूम में यही कैरेक्टर है. जब हालात विपरीत है तब लड़ना हमारे लिए स्वाभाविक है. अगर हम शुरू के 15-20 ओवर में विकेट नहीं देते हैं और दिन के आखिर तक 300-350 रन बना देते हैं तो हम आखिरी दिन न्यूजीलैंड को चुनौती देंगे. आदर्श स्थिति यह है कि 250 रन का लक्ष्य दो और न्यूजीलैंड को बैटिंग के लिए बुलाओ.' 

डसखाटे ने लक्ष्य को लेकर कहा, 'अभी जीत दूर है लेकिन हम खेल से बाहर नहीं हुए हैं. खिलाड़ियों ने दिखाया कि हम हार नहीं मानेंगे और हम ऐसे ही खेलेंगे. चाय के बाद अगर हमारे पास 200 रन की बढ़त हुई तो हमें जीत के लिए जाएंगे.'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share