भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में चल रहे पहले टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत विकेटकीपिंग करते हुए चोटिल हो गए. रवींद्र जडेजा की गेंद उनके दाएं पैर के घुटने पर लगी. इसके बाद पंत ने कीपिंग छोड़ दी और उन्हें पवेलियन जाना पड़ा. लेकिन तीसरे दिन के खेल में टी ब्रेक के दौरान ऋषभ पंत बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए नज़र आए. इस दौरान उन्होंने कई बार दाएं पैर को आगे निकालकर गेंद को डिफेंड किया. इससे संकेत मिले कि पंत भारत की दूसरी पारी में बैटिंग कर सकते हैं. इससे कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने राहत की सांस ली होगी.
ADVERTISEMENT
पंत ने तीसरे दिन के टी ब्रेक के बाद दाएं पैर पर पैड बांधा और बैटिंग प्रैक्टिस की. उन्होंने थ्रो डाउन का सामना किया. इस दौरान उन्होंने कई बार दाएं पैर को आगे निकालकर प्रैक्टिस की. इसके जरिए उन्होंने देखा कि कितना दर्द है. हालांकि इस दौरान वे किसी भी तरह से असहज नहीं दिखे. ऐसा लग रहा था कि वे दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरेंगे. इससे पहले भारतीय बोर्ड ने एक बयान जारी कर बताया कि पंत तीसरे दिन कीपिंग के लिए उतरेंगे. उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे.
पंत की चोट पर टीम मैनेजमेंट ने क्या कहा
टीम प्रबंधन की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘ऋषभ पंत मैच के तीसरे दिन विकेटकीपिंग नहीं करेंगे. बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर निगरानी रखे हुए है.’ पंत न्यूजीलैंड की पहली पारी के 37वें ओवर में जडेजा की गेंद को नहीं पकड़ पाए जो उनके घुटने पर लगी. वह जल्द ही लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए और उनकी जगह जुरेल मैदान पर उतरे. गेंद उनके दाएं पैर के घुटने पर लगी जिसकी 2022 में कार दुर्घटना के बाद कई सर्जरी की गई थीं. इससे यह चोट गंभीर लग रही थी.
रोहित शर्मा ने पंत की चोट पर दी थी अपडेट
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद बताया था कि पंत के घुटने में सूजन आ गई है लेकिन यह चोट गंभीर नहीं है. रोहित ने प्रेस कांफ्रेस में बताया, ‘दुर्भाग्य से गेंद सीधे उनके घुटने पर लगी, उसी पैर पर जिसकी उन्होंने सर्जरी करवाई है. इसलिए उनके घुटने में थोड़ी सूजन है. यह एक एहतियाती उपाय है. हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते. ऋषभ जोखिम नहीं लेना चाहते क्योंकि उनके उस पैर की बड़ी सर्जरी हुई है.’