भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन एकवसीय मैचों का दूसरा वनडे रायपुर में 21 जनवरी को खेला जाएगा. दूसरे वनडे के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीम रायपुर पहुंच चुकी है. भारतीय टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल सहित सभी खिलाड़ी रायपुर पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों को देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. एयरपोर्ट से सभी खिलाड़ियों को सीधे होटल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए तीन लेयर में सुरक्षा घेरा तैयारी किया गया है. वहीं, जिस होटल में खिलाड़ियों को रुकवाया गया है वहां किसी अन्य बाहरियों को रुकने की अनुमति नहीं होगी.
ADVERTISEMENT
गेंदबाजों को लुटाने होंगे कम रन
नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 21 जनवरी 2023 को यह मैच दोपहर 1.30 बजे से रात 9.30 बजे तक डे नाइट खेला जाएगा. फैंस अपने-अपने पसंदीदा प्लेयर्स को देखने के लिये उत्साहित है. पहले वनडे में 12 रन से जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया आत्मविश्वास से लैस नजर आ रही है. बल्लेबाजों का अच्छा प्रदर्शन जारी है लेकिन कप्तान को दूसरे वनडे में बड़ा स्कोर बनाना होगा. वहीं गेंदबाजों ने भी पहले वनडे में जिस तरह से रन लुटाए थे. उसपर उन्हें लगाम लगानी होगी नहीं तो सीरीज जीत तीसरे वनडे मैच पर शिफ्ट हो सकती है.
खूब बने थे रन
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था, उस मुकाबले में कुल 686 रन बने थे. ओपनर शुभमन गिल (208) के दोहरे शतक की बदौलत भारत ने 8 विकेट पर 349 रन बनाए, इसके बाद कीवी टीम 49.2 ओवर में 337 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. मेहमान टीम के लिए माइकल ब्रैसवेल ने 78 गेंदों पर 12 चौके और 10 छक्कों के दम पर 140 रन बनाए. अब इसके बाद सबकी निगाहें रायपुर के मैच पर टिकी हैं.
न्यूजीलैंड को भारत की धरती पर पहली वनडे सीरीज जीतने का इंतजार है. कीवी टीम अब तक भारत में 6 बार दिवपक्षीय सीरीज खेल चुकी है. लेकिन हर बार उसे हार का सामना करना पड़ा. कीवी टीम 1988-89 में पहली बार भारत वनडे सीरीज खेलने आई थी. बीते 34 साल में न्यूजीलैंड 6 बार भारत का दौरा कर चुका है. लेकिन उसे एक बार भी एकदिवसीय सीरीज जीतने में सफलता नहीं मिली.
कैसी रहेगी पिच?
रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में पिच की बात करें तो इसे बल्लेबाजों के मुफीद माना जाता है, इस मैदान पर गेंदबाजों को भी मदद मिलती है, उन्हें गति और उछाल दोनों ही मिल सकते हैं, बीसीसीआई ने हिमाचल प्रदेश से पिच क्यूरेटर सुनील चौहान को ऑब्जर्वर के तौर पर रायपुर भेजा है, ऐसा कहा जा रहा है कि पिच पर थोड़ी घास रखी जाएगी.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा(कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , शार्दुल ठाकुर / उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड की वनडे टीम: टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, डग ब्रासवेल, माइकल ब्रासवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), जैकब टफी, लॉकी फर्ग्युसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, हेनरी शिप्ले, ईश सोढी.
ADVERTISEMENT