AUS vs PAK: विवादित फैसले का शिकार हुए मोहम्मद रिजवान, नहीं छोड़ना चाहते थे पिच, कमिंस ने बनाया 250वां टेस्ट शिकार

रिजवान विवादित फैसले का शिकार हुए. रिजवान को कमिंस ने आउट किया और अपना 250वां शिकार बनाया. आउट होने के बाद भी रिजवान क्रीज से नहीं जाना चाहते थे.

Profile

SportsTak

मोहम्मद रिजवान

मोहम्मद रिजवान

Highlights:

पैट कमिंस ने टेस्ट में पूरे किए 250 विकेट

रिजवान को कमिंस ने बनाया अपना 250वां शिकार

कमिंस ने मैच में 5 विकेट हॉल भी लिया

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच एमसीजी के मैदान खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 79 रन से जीत हासिल कर ली है. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है. यानी की अब तक पाकिस्तान की टीम लगातार 16 मैच ऑस्ट्रेलिया की धरती पर गंवा चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्ले और फिर गेंद से कमाल कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 317 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन पूरी टीम 237 रन पर ढेर हो गई. हालांकि मैच में कुछ ऐसा भी हुआ जिसपर अब विवाद सामने आ रहा है. और ये विवाद मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) से जुड़ा हुआ है. रिजवान और आगा सलमान क्रीज पर थे लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिसने पाकिस्तानी फैंस को निराश कर दिया.

 

पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर फेल होने के बाद टीम को अब रिजवान और सलमान का सहारा था. लेकिन कमिंस की एक अंदर आती गेंद पर रिजवान को पवेलियन लौटना पड़ा. 61वें ओवर की तीसरी गेंद पर कमिंस ने हल्की बाउंस के साथ रिजवान की तरफ गेंद डाली. गेंद को छोड़ने और खेलने के चक्कर में रिजवान कंफ्यूज हो गए और गेंद सीधे उनके रिस्ट बैंड से लगकर विकेटकीपर के हाथों चली गई. कमिंस को पूरा यकीन था कि रिजवान आउट हो चुके हैं लेकिन रिजवान ने इशारा किया कि गेंद उनकी कलाई पर नहीं लगी है. बाद में थर्ड अंपायर ने स्निको मीटर में देखा तो पता चला कि रिजवान के रिस्ट बैंड से गेंद टकराई है.

 

 

 

दुनिया के बेस्ट अंपायर ने भी रिजवान को दिया आउट


दुनिया के बेस्ट अंपायरों की लिस्ट में शामिल साइमन टॉफेल ने भी रिजवान को आउट करार दिया और कहा कि मेरे लिए सबसे बड़ा सबूत रिस्ट बैंड है जो रिजवान के ग्लव्स के साथ जुड़ा हुआ था. ऐसे में उसी के चलते स्निको में स्पाइक दिखी. मैं जहां बैठा हूं वहां से तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ इस फैसले को बदल सकते हैं क्योंकि उनके पास सबूत है.

 

 

 

ऐसे में अंत में रिजवान को पवेलियन लौटना पड़ा. अंपायर के फैसले के बाद भी रिजवान पिच पर से नहीं जाना चाह रहे थे. हालांकि अंत में वो अपना सिर हिलाते पवेलियन लौट गए. कई पाकिस्तानी फैंस इस फैसले को गलत बता रहे हैं जबकि अगर आपके रिस्ट बैंड पर गेंद लगकर पीछे जाती है तो आप आउट कहलाते हो.  बता दें कि रिजवान 62 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्का लगाकर पवेलियन लौटे.

 

कमिंस के 250 विकेट पूरे


ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की बात करें तो इस खिलाड़ी के लिए फिलहाल सबकुछ परफेक्ट चल रहा है. कमिंस ने 57 मैचों में 250 विकेट पूरे कर लिए हैं. कमिंस ने रिजवान को अपना 250वां शिकार बनाया. कमिंस की औसत इन मैचों में 22.48 की है और 47 की स्ट्राइक रेट है. इसी के साथ पैट कमिंस टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के 10वें गेंदबाज बन चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल भी लिया औ टीम को जीत दिला दी.

 

बता दें कि पाकिस्तान के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है. अगर पाकिस्तान की टीम ये मैच गंवाती है तो टीम के हाथों से सीरीज निकल जाएगी. ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 360 रन से जीता था और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ली थी. लेकिन अब दूसरे टेस्ट में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया है.

 

ये भी पढ़ें:

बड़ी खबर: IND vs SA सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल हुआ धुरंधर खिलाड़ी, पहला टेस्ट हारने के बाद बड़ा बदलाव

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के हाथों शर्मनाक हार के बाद भारत को मिली सजा, टीम के साथ- साथ प्‍लेयर्स का भी हुआ डबल नुकसान

'वो बच्चा नहीं है', रवि शास्त्री ने इस गेदबाज की लगाई क्लास, अर्शदीप पर बात आई तो कहा- उसे तो रणजी में जाना चाहिए

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share