AUS vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ 38 रन बनाकर भी डेविड वॉर्नर ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बल्लेबाज, सिर्फ पोंटिंग आगे

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अपना आखिरी बॉक्सिंग डे टेस्ट खेल रहे हैं. वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में स्टीव वॉ का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Profile

SportsTak

डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर

Highlights:

डेविड वॉर्नर ने नया इतिहास बना दिया है

वॉर्नर ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 38 रन बनाए

वॉर्नर अब ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे पायदान पर हैं

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) अपने करियर का आखिरी बॉक्सिंग डे टेस्ट खेल रहे हैं. वॉर्नर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो जाएंगे. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. ऐसे में वॉर्नर क्रीज पर उतरते ही 2 रन पर पवेलियन लौटने वाले थे लेकिन अब्दुल्ला शफीक ने उनका कैच ड्रॉप कर दिया और उन्हें जीवनदान मिला. हालांकि वॉर्नर इस जीवनदान का ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए और 38 रन बनाकर आउट हो गए. वॉर्नर ने 83 गेंद पर 38 रन ठोके. आगा सलमान ने वॉर्नर का विकेट लिया. लेकिन 38 रन के साथ ही वॉर्नर ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया.

 

 

 

38 रन की पारी के साथ वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया. वॉर्नर अब ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं. वॉर्नर के इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 18, 502 रन हो चुके हैं. फिलहाल इस लिस्ट में टॉप पर टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं. रिकी पोंटिंग के नाम कुल 27, 368 रन हैं.

 

 

 

ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज


रिकी पोंटिंग- 27,368 रन

डेविड वॉर्नर- 18,502 रन
स्टीव वॉ- 18,496 रन
एलन बॉर्डर- 17,698 रन
माइकल क्लार्क- 17,112 रन

 

शफीक ने दिया जीवनदान


पाकिस्तान टीम के पास बेहद शानदार मौका था और वो वॉर्नर को 2 रन पर ही पवेलियन भेज सकती थी. शाहीन अफरीदी ने वॉर्नर को गेंद कराई. वॉर्नर के बल्ले से गेंद लगकर पीछे खड़े स्लिप में अब्दुल्ला शफीक के पास गई लेकिन इस खिलाड़ी ने वॉर्नर का बेहद आसान कैच टपका दिया. वॉर्नर 11 गेंद पर 2 रन बनाकर खेल रहे थे.

 

बता दें कि मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. खुर्रम शहजाद टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह हसन अली को खिलाया गया है. इसके अलावा मिर हमजा और मोहम्मद रिजवान को भी मौका मिला है. जबकि फहीम अशरफ और सरफराज अहमद को आराम दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने हालांकि कोई बदलाव नहीं किया और पर्थ टेस्ट वाली टीम ही खिलाई है.

 

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान से मुकाबले के दौरान क्या भारतीय खिलाड़ियों को लेकर चर्चा कर रही थी ऑस्ट्रेलियाई टीम, ड्रेसिंग रूम के बोर्ड पर दिखा इन तीन क्रिकेटरों का नाम

आंखों की रोशनी हो गई थी कम, गेंद भी दिखनी हो गई बंद, फिर भी इस क्रिकेटर ने खेला वर्ल्ड कप 2023, अब किया बड़ा खुलासा

AUS vs PAK: सवालों के घेरे में पाकिस्तान की फील्डिंग,शफीक ने छोड़ा डेविड वॉर्नर का 'हलवा' कैच, अफरीदी का रिएक्शन वायरल

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share