पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ये मुकाबला चल रहा जिसमें ऑस्टेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. दूसरी पारी की शुरुआत में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाजों को आउट कर दिया था. लेकिन उसके बाद स्मिथ और मार्श के बीच साझेदारी ने पूरा खेल पलट दिया. 16 के कुल स्कोर पर टीम ने 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद 150 रन तक भी 4 विकेट ही थे और मार्श- स्मिथ अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे.
ADVERTISEMENT
मैच में अभी भी दो दिन का समय बाकी है जिससे रिजल्ट मिल सकता है. पाकिस्तान ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में साल 1995 के बाद टेस्ट मैच नहीं जीता है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहला टेस्ट जीत चुकी है और टीम दूसरा टेस्ट जीत सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. इस बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले दोनों टीमें एक साथ आईं और दोनों ने एक साथ क्रिसमस मनाया.
वॉर्नर ने बाबर को किया ट्रोल
पाकिस्तानी खिलाड़ियों के कई सारे वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. लेकिन एक वीडियो ऐसा है जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर अपना फेयरवेल टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. ऐसे में उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को ट्रोल कर दिया. वॉर्नर जैसे ही बाबर आजम से मिले उन्होंने साफ कहा कि थोड़ा जिम जाओ और वजन उठाओ.
वायरल वडियो में 37 साल के वॉर्नर बाबर के बाइसेप्स की तरफ इशारा करते हुए उन्हें जिम जाने की सलाह देते हुए दिखाई दिए.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम का बल्ला पूरी तरह खामोश है. अब तक तीन पारियों में बाबर के बल्ले से सिर्फ 21, 14 और 1 रन ही निकला है. ऐसे में बाबर आजम की बल्लेबाजी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. दूसरी तरफ वॉर्नर ने सीरीज की शुरुआत धांसू तरीके से की थी. वॉर्नर ने 164 रन ठोके थे. लेकिन इसके बाद वो भी फेल रहे.
ये भी पढ़ें :-