AUS vs PAK: हसन अली के साथ नाचा पूरा मेलबर्न स्‍टेडियम, पाकिस्‍तानी गेंदबाज ने ऑस्‍ट्रेलियाई फैन के माथे पर किया ऑटोग्राफ, Video

हसन अली ने दूसरे टेस्‍ट के तीसरे दिन मेलबर्न के दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. फैंस ने हसन अली के साथ-साथ डांस किया. जिसे देखकर स्‍टीव स्मिथ भी मुस्‍कुराने लगे थे. 

Profile

किरण सिंह

हसन अली ने मेलबर्न के दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया

हसन अली ने मेलबर्न के दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया

Highlights:

ऑस्‍ट्रेलिया ने हासिल की 241 रन की लीड

मिचेल मार्श शतक से चूके

हसन अली ने किया दर्शकों का मनोरंजन

ऑस्‍ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में पाकिस्‍तान (Australia vs Pakistan) के खिलाफ 241 रन की लीड हासिल कर ली है. तीसरे दिन स्‍टंप होने तक ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी पारी में 6 विकेट पर 187 रन बना लिए हैं. एलेक्‍स कैरी 16 रन पर नाबाद हैं. स्‍टीव स्मिथ (Steve smith) के 50 रन पर आउट होते ही स्‍टंप कर दिया गया. तीसरे दिन पाकिस्‍तानी गेंदबाज हसन अली (hasan ali) ने मेलबर्न के दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. दरअसल तीसरे सेशन में जब स्मिथ और कैरी बल्‍लेबाजी कर रहे थे, उस समय हसन अली बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे. 

 

इस दौरान उन्‍होंने कुछ डांस मूव किए और उनके पीछे पीछे मेलबर्न क्राउड ने भी उनके मूव को कॉपी किया. हसन अली और दर्शकों के इस फन को देखकर स्‍ट्राइक पर खड़े स्‍टीव स्मिथ भी मुस्‍कुराने लगे. इतना ही नहीं इस दौरान एक फैन ने  अपने माथे पर हसन अली का ऑटोग्राफ किया, जिसकी फोटो काफी वायरल हो रही  है. हसन अली ऑस्‍ट्रेलिया की दूसरी पारी में अभी तक विकेट तो नहीं ले पाए, मगर उन्‍होंने काफी कसी हुई गेंदबाजी की. वो अपने अंदाज से ऑस्‍ट्रेलियाई लोगों का दिल जीतने में तो कम से कम कामयाब हो गए. 

 


स्मिथ और मार्श के बीच बड़ी साझेदारी

ऑस्‍ट्रेलिया की दूसरी पारी की बात करें तो मिचेल मार्श और स्मिथ ने मिलकर पारी को संभाल लिया. एक समय ऑस्‍ट्रेलिया ने अपने चार विकेट 16 रन पर ही गंवा दिए थे. उस्‍मान ख्‍वाजा और ट्रेविस हेड तो खाता तक नहीं खोल  पाए. जबकि डेविड वॉर्नर ने 6 और मार्नस लाबुशेन ने चार रन बनाए. इसके बाद स्मिथ और मिचेल मार्श ने 153 रन की शानदार पार्टनरशिप की और स्‍कोर को 16 से 169 रन तक पहुंचाया. मिचेल मार्श शतक से चूक गए. वो 96 रन पर आउट हुए. वहीं स्मिथ 50 रन पर अपने पवेलियन लौटे. शाहीन शाह अफरीदी और मीर हमजा ने 3-3 विकेट लिए.

 

ये भी पढ़ें :- 

ऋषभ पंत को करोड़ों का चूना लगाने वाला पूर्व क्रिकेटर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, हांगकांग भागने की फिराक में था आरोपी

भारतीय ऑलराउंडर को मिले एक करोड़ तो कोसों दूर से दरवाजे पर पहुंचे सैकड़ों लोग, पंत के खिलाड़ी ने बताई उस रात की कहानी

Video : बाबर आजम के होश उड़ाकर कमिंस ने उन्हें कैसे किया क्लीन बोल्ड, कहा - ड्रीम बॉल...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share