हरफनमौला सलमान आगा के करियर का सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में तीन विकेट से शानदार जीत दिला दी. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 10 से बढ़त बना ली है. पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 240 रन का टारगेट दिया था, जिसे पाकिस्तान ने 49.3 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान की रोमांचक जीत के हीरो सलमान आगा रहे, जिन्होंने पहले गेंद और फिर बल्ले से कमाल किया. वो प्लेयर ऑफ द मैच रहे. सलमान ने 90 गेंद में नॉटआउट 82 रन बनाकर टीम को तीन गेंद बाकी रहते जीत दिलाई. इससे पहले उन्होंने गेंदबाजी का कमाल दिखाते हुए अपनी ऑफ स्पिन से 32 रन देकर चार विकेट चटकाए . जिससे साउथ अफ्रीका की टीम नौ विकेट पर 239 रन ही बना सकी. साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 86 रन सनराइजर्स हैदराबाद के 23 करोड़ के हेनरिक क्लासेन ने बनाए. उनके अलावा रयान रिकेल्टन ने 36 रन, कप्तान एडन मार्करम ने 35 रन और टॉनी डि जॉर्जी ने 33 रन बनाए.
सलमान आगा का कमाल
240 रन के जवाब में उतरी पाकिस्तान टीम ने 20वें ओवर में चार विकेट 60 रन पर गंवा दिये थे. सलमान को एडेन माक्ररम की गेंद पर विकेट के पीछे जीवनदान मिला, जब वह छह रन पर थे. इसके बाद उन्होंने कोई मौका नहीं दिया. वहीं साइम ने दूसरा वनडे शतक लगाते हुए 119 गेंद में 109 रन बनाये. वो कगिसो रबाडा को पुल शॉट खेलने के प्रयास में फाइन लेग में कैच दे बैठे.उन्होंने सलमान के साथ 141 रन की साझेदारी की. कप्तान मोहम्मद रिजवान सिर्फ एक रन बना पाए. वहीं बाबर आजम ने 23 रन की पारी खेली. रबाडा और ओट्टनील बार्टमैन ने दो- दो विकेट लिए. जबकि मार्को जानसन और तबरेज शम्सी को एक - एक सफलता मिली.
ये भी पढ़ें:
Gabba Test: बुमराह- आकाशदीप की की बैटिंग देख ऑस्ट्रेलियाई कोच ने पहले ही मान ली हार, कहा- अब तो..