साउथ अफ्रीका की टीम ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. ये टीम पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच इस सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होगी. सीरीज को इसलिए भी खेला जा रहा है जिससे दोनों टीमों अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी कर सके. टीम के भीतर जिस एक खिलाड़ी की वापसी ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को चिंता में डाल दिया है वो कोई और नहीं बल्कि कगिसो रबाडा हैं. रबाडा की 13 महीने बाद टीम के भीतर एंट्री हो रही है.
ADVERTISEMENT
मिलर और क्लासेन की भी वापसी
वहीं डेविड मिलर और हेनरी क्लासेन को भी टीम में जगह मिली है. दूसरी तरफ युवा पेसर क्वेना मफाका को भी पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है. लेफ्ट आर्म सीमर ने अब तक सिर्फ 4 टी20 मुकाबले खेले हैं. अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में धांसू प्रदर्शन के बाद वो सुर्खियों में हैं. इस टूर्नामेंट में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.
18 साल के इस गेंदबाज ने कुल 21 विकेट अपने नाम किए थे और वो भी 6 मैचों में. इस दौरान उनकी औसत 9.71 की थी और इकॉनमी 3.81 की. वहीं मफाका ने 3 बार 5 विकेट हॉल भी लिए थे. इसी का नतीजा था कि उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से नवाजा गया था. हालांकि एनरिक नॉर्किए को टीम के भीतर जगह नहीं मिली है क्योंकि वो चोटिल हैं और उनकी अंगुली में चोट लगी है.
क्या बोले टीम के कोच
टीम पर अपने विचार शेयर करते हुए, दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने कहा कि वह चयन से खुश हैं और उन्होंने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अपने कॉम्बिनेशन को बेहतर बनाने के लिए इस सीरीज पर बात की.
वॉल्टर ने कहा कि, "हमने अपनी सबसे मजबूत टीम का चयन किया है, जिसमें हर खिलाड़ी अपने दिन मैच विजेता बनने में सक्षम है, और हम यह देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं कि यह ग्रुप एक साथ कैसा प्रदर्शन करता है. हम इस टीम से बहुत खुश हैं. यह सीरीज अगले साल ICC चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हमारे कॉम्बिनेशन को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण होगी, और हम इस चुनौती का इंतजार कर रहे हैं.''
दक्षिण अफ्रीका टीम : टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, टोनी डी जॉर्जी, मार्को यानसेन, हेनरी क्लासेन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, रासी वान डर डुसों.
ये भी पढ़ें:
बड़ी खबर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद भारत को तगड़ा झटका, ICC का एक्शन, हर खिलाड़ी को मिली सजा