अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे अचानक मुंबई की रणजी टीम से बाहर हो गए हैं. वह इससे पहले तक मुंबई के लिए शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में रणजी ट्रॉफी के मैच खेल रहे थे, मगर रविवार को पुडुचेरी के खिलाफ ग्रुप डी के मैच से बाहर हो गए. अजिंक्य रहाणे को बाहर करने का कारण अभी तक सामने नहीं आया, लेकिन वह इस टूर्नामेंट में लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे.
ADVERTISEMENT
साउथ अफ्रीका ने 15 साल बाद तोड़ा टीम इंडिया का घमंड, कोलकाता टेस्ट 30 रन से जीता
रहाणे इंजरी की वजह से टीम से बाहर हुए हैं या फिर निजी कारणों की वजह, इस अभी तक सामने नहीं आया, मगर 37 साल के रहाणे ने बीते दिन वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र में भी हिस्सा नहीं लिया.
अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन
रणजी ट्रॉफी में अब तक खेले गए छह मैचों में से ज़्यादातर में रहाणे का प्रदर्शन खराब रहा है. छत्तीसगढ़ के खिलाफ उन्होंने 303 गेंदों पर 159 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि बाकी मैचों में उन्होंने 18, 2 और 3 रन ही बनाए. वह हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मु्ंबई के लिए पिछला मैच खेले थे. रहाणे मुंबई के अगले मैच में खेल सकते हैं, जो हैदराबाद के खिलाफ होना है. रहाणे को अगले मैच के लिए लगभग दो महीने का समय मिलेगा, क्योंकि अगला मैच 22 जनवरी 2026 को होना है.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रहाणे का प्रदर्शन
अजिंक्य रहाणे ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 205 मैचों में 44.96 की औसत से 14209 रन बनाए हैं. रहाणे ने भारत के लिए 85 टेस्ट मैच भी खेले हैं, जहां उन्होंने 38.46 की औसत से 5077 रन बनाए हैं. रहाणे ने भारत ने अपना पिछला टेस्ट मैच जुलाई 2023 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था. उसके बाद से ही वह टीम से बाहर हैं.
टॉप पर मुंबई
रणजी ट्रॉफी में मुंबई के प्रदर्शन की बात करें तो चार मैचों में दो जीत और दो हार से उसके कुल 17 पॉइंट है और वह ग्रुप में टॉप पर है. पुडुचेरी के खिलाफ मुंबई की टीम पहले बैटिंग करने उतरी और लंच तक एक विकेट के नुकसान पर 129 रन बना लिए हैं. मुशीर खान ने लंच से पहले अपनी फिफ्टी पूरी की. उन्होंने 70 गेंदों में 57 रन बनाए. इस दौरान 9 चौके लगाए. ओपनर आयुष म्हात्रे ने 34 गेंदों में 35 रन बनाए. वहीं अखिल 83 गेंदों में 35 रन बनाकर मुशीर के साथ क्रीज पर टिके हुए हैं.
CAB के बचाव में उतरे सौरव गांगुली, कोलकाता की पिच के लिए टीम इंडिया को दिया दोष
ADVERTISEMENT










