रणजी ट्रॉफी से बाहर होने के बाद पृथ्वी शॉ ने तोड़ी चुप्पी, 3 शब्दों में कह दिया सबकुछ, पोस्ट वायरल

पृथ्वी शॉ को मुंबई की रणजी टीम से बाहर करने के बाद क्रिकेटर ने अब अपना रिएक्शन दिया है. शॉ ने कहा कि वो अब ब्रेक ले रहे हैं.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

prithvi shaw during his flight

Highlights:

पृथ्वी शॉ को मुंबई की रणजी टीम से बाहर कर दिया गया है

शॉ फिटनेस और खराब अनुशासन के चलते बाहर हुए हैं

मुंबई के बैटर पृथ्वी शॉ को मुंबई की टीम से बाहर कर दिया गया है. उन्हें रणजी ट्रॉफी के तीसरे राउंड से बाहर किया गया है. शॉ ने हाल ही में टीम में रहते हुए ईरानी कप और रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन पर कब्जा किया था. ऐसे में अब उनके वजन और अनुशासन में न रहने के चलते एक्शन लिया गया है. बैटर ने इस मुद्दे पर हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. इस स्टोरी में उन्होंने तीन शब्दों में सबकुछ साफ कर दिया. शॉ ने कहा कि वो ब्रेक ले रहे हैं.

पृथ्वी शॉ ने अब तक सीजन में सिर्फ 2 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ 12 और महाराष्ट्र के खिलाफ नाबाद 39 रन ठोके थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शॉ मुंबई की टीम के लिए नेट्स में रेगुलर तौर पर अभ्यास नहीं कर रहे थे. वहीं पिछले दो मैचों से भी वो फ्लॉप साबित हुए हैं. शॉ का अनुशासन में न रहना कोई नई बात नहीं है. बैटर कई बार विवादों से जुड़ चुका है.

विवाद और फिटनेस की दिक्कतों के चलते शॉ हुए हैं बाहर

पृथ्वी शॉ को जब दुनिया ने पहचाना था तब उन्हें टीम इंडिया का अगला सचिन कहा जाता था. लेकिन ऑफ फील्ड कई सारे विवाद के चलते उन्होंने अपना करियर खराब कर लिया. हाल ही में वो सेल्फी विवाद में भी फंसे थे. इसके अलावा फरवरी 2023 में फैंस के साथ उनकी झड़प हुई थी. इसका नतीजा ये रहा था कि उनके दोस्त की गाड़ी पर भी हमला हुआ था. पुलिस ने इस मामले में एक्शन भी लिया था.

इसके अलावा साल 2018-19 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान उनपर डोपिंग बैन लगा था. शॉ ने कहा था कि उन्होंने गलती से कफ सिरप को पी लिया था. लेकिन इसके चलते उन्हें 8 महीने के लिए बैन कर दिया गया था. इसके बाद भी वो नहीं सुधरे. 

वहीं शॉ की फिटनेस यहां सबसे बड़ा कारण है जिसके चलते उन्हें टीम से ड्रॉ किया गया है. आईपीएल 2022 से पहले नेशनल क्रिकेट एकेडमी के जरिए आयोजित किए गए यो यो टेस्ट में शॉ फेल रहे थे. यहां हर क्रिकेटर को 16.5 का स्कोर लाना था. लेकिन उनका स्कोर 15 से भी कम था.

इसके अलावा शॉ को कोविड के दौरान भी पुलिस ने गोवा में पकड़ा था. उस दौरान उन्हें बिना ई पास के घूमते हुए पकड़ा गया था. शॉ ने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलफ टेस्ट डेब्यू किया था और शतक ठोका था. इसके अलावा उन्हें कई बार टीम इंडिया के भीतर शामिल किया गया लेकिन वो हर बार फ्लॉप रहे.

ये भी पढ़ें: 

बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी से पहले पैट कमिंस ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- पुरानी सीरीज को समय हो गया, हम अब...

IPL 2025: रिटेंशन की आखिरी तारीख से लेकर मेगा ऑक्शन की डेट और वेन्यू तक जानिए पूरी डिटेल
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share