बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों को साफ कर दिया है कि अगर उन्हें टीम इंडिया नें चुना जाना है तो उन्हें हर हाल में रणजी ट्रॉफी खेलना होगा और डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेना होगा. लेकिन अब टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने बीसीसीआई को इस टूर्नामेंट को लेकर चेतावनी दे दी है. तमिलनाडु के खिलाफ रणजी के सेमीफाइनल में शार्दुल ठाकुर ने अपना मेडन शतक ठोका और इसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों की चोट को लेकर बीसीसीआई को चेतावनी जारी कर दी.
ADVERTISEMENT
बोर्ड पर शार्दुल ने उठाए सवाल
शार्दुल ने टूर्नामेंट के शेड्यूल और बीसीसीआई से मैचों के बीच में ब्रेक की मांग उठाई है. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार शार्दुल ने मैच के बाद रिपोर्टर्स से बात की और कहा कि अगर लड़के ऐसे ही दो और सीजन तक खेलते रहे तो कई सारे खिलाड़ी चोटिल हो जाएंगे. ये काफी मुश्किल है क्योंकि हम तीन दिन के गैप के भीतर फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे हैं. और मुझे लगता है कि ऐसा कभी नहीं हुआ है. जब मैंने रणजी खेलना शुरू किया था तब पहले तीन मैचों में तीन दिन का ब्रेक रहता था और नॉकआउट्स में 5 दिन का ब्रेक.
खिलाड़ियों को है इंजरी का रिस्क
शार्दुल ने आगे कहा कि लेकिन अब जो मैच खेले जा रहे हैं उसमें तीन दिन के गैप के भीतर ही सबकुछ हो रहा है. ऐसे में डोमेस्टिक खिलाड़ियों के लिए ये काफी मुश्किल होता जा रहा है. आप तीन दिन के गैप के भीतर किसी खिलाड़ी से लगातार 10 मैच खेलने की उम्मीद नहीं कर सकते अगर उसकी टीम फाइनल में पहुंचती है.
शार्दुल ने बताया कि मुझे लगता है कि अगले साल बीसीसीआई को शेड्यूल देखने होंगे. शेड्यूल काफी टाइट होते जा रहे हैं. बता दें कि मुंबई की टीम का टॉप ऑर्डर जैसे ही बिखरा शार्दुल ने क्रीज पर आकर टीम की लाज बचा ली और धमाकेदार शतक ठोक टीम को 300 के पार पहुंचा दिया. इस बल्लेबाज ने 105 गेंदों पर 109 रन की पारी खेली. तमिलनाडु को 64.1 ओवरों में सिर्फ 164 रन पर ढेर करने के बाद मुंबई की टीम 47.4 ओवरों में 106 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी थी और मुश्किल में थी. लेकिन इसके बाद शार्दुल का कमाल शुरू हुआ. ठाकुर ने 13 चौके और 4 छक्के लगाए. खतरनाक बल्लेबाजी के अलावा शार्दुल ने गेंद से भी कमाल किया. शार्दुल ने मुंबई को पहला विकेट उस वक्त दिलाया जब उन्होंने साई सुदर्शन को पवेलियन भेजा. इसके बाद उन्होंने 44 के स्कोर पर विजय शंकर को भी चलता किया. बता दें कि फिलहाल ये ऑलराउंडर टीम इंडिया से बाहर चल रहा है.
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: विराट कोहली के इन तीन बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ सकते हैं यशस्वी जायसवाल, बल्ला चला तो धर्मशाला टेस्ट में मचा सकते हैं कहर
टेस्ट में सेना देशों के खिलाफ आर. अश्विन के सामने फीके पड़ जाते हैं कपिल देव, हरभजन और जडेजा के आंकड़े
टीम इंडिया के पास अगले डेढ़ साल में 3 आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका, जानें किन टूर्नामेंट में रोहित शर्मा रच सकते हैं इतिहास