Ranji Trophy: अजिंक्य रहाणे ने एक महीने बाद ठोकी फिफ्टी, मुशीर खान ने भी बरसाए रन, मुंबई के आगे विदर्भ फेल

Ranji Trophy Final: मुंबई ने रणजी ट्रॉफी फाइनल में दो दिन के खेल के बाद विदर्भ पर 260 रन की बढ़त ले ली. अजिंक्य रहाणे ने इस दौरान अर्धशतक लगाया.

Profile

Shakti Shekhawat

मुशीर खान (बाएं) और अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी फाइनल के दूसरे दिन बढ़िया बैटिंग की.

मुशीर खान (बाएं) और अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी फाइनल के दूसरे दिन बढ़िया बैटिंग की.

Highlights:

रणजी ट्रॉफी फाइनल में विदर्भ पहली पारी में 105 रन पर सिमट गया.

मुंबई ने रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहली पारी के आधार पर 119 रन की बढ़त ली.

Mumbai vs Vidarbha Ranji Trophy Final: मुंबई ने रणजी ट्रॉफी फाइनल में दो दिन के खेल के बाद अपनी स्थिति को काफी मजबूत कर लिया है. उसने विदर्भ के खिलाफ मुकाबले में दूसरे दिन कप्तान अजिंक्य रहाणे (58) और मुशीर खान (51) के नाबाद अर्धशतकों से दो विकेट पर 141 रन का स्कोर बनाया. इससे उसके पास अब 260 रन की बढ़त हो गई है. विदर्भ की पहली पारी 105 रन पर ढेर हो गई थी इससे पहली पारी के आधार पर मुंबई को 119 रन की बढ़त मिली थी. उसने पहली पारी में 224 रन बनाए थे. विदर्भ को सस्ते में समेटने में मुंबई की स्पिन जोड़ी शम्स मुलानी और तनुष कोटियान का अहम रोल रहा जिन्होंने तीन-तीन शिकार किए.


Mumbai vs Vidarbha Ranji Trophy Final Scorecard

 

विदर्भ ने दूसरे दिन तीन विकेट पर 31 रन के साथ पारी की शुरुआत की लेकिन चार ओवर के खेल के बाद ही अथर्व ताइडे का विकेट गंवा दिया. वे 23 रन बनाने के बाद धवल कुलकर्णी के शिकार बने. नाइट वॉचमैन के रूप में भेजे गए आदित्य ठाकरे 19 रन बनाने के बाद आउट हुए. उनके और यश राठौड़ (27) के बीच 40 रन की साझेदारी हुई. ठाकरे का विकेट 79 रन पर गिरा और इसके बाद अगले पांच विकेट 20 रन के अंदर गिर गए. विदर्भ के केवल चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके. कोटियान ने सात रन देकर तीन बल्लेबाजों को आउट किया तो मुलानी ने 32 और अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे कुलकर्णी ने 15 रन देकर तीन शिकार किए.

 

 

रहाणे-मुशीर ने मुंबई को संभाला

 

मुंबई की दूसरी पारी का आगाज भी अच्छा नहीं रहा और पृथ्वी शॉ (11) और भूपेन लालवानी (18) सस्ते में निपट गए. यश ठाकुर ने शॉ को बोल्ड किया तो हर्ष दुबे ने लालवानी का विकेट लिया. इसके बाद मुशीर और रहाणे साथ आए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 107 रन की अटूट साझेदारी करते हुए मुंबई को आगे कर दिया. मुशीर ने अच्छा खेल जारी रखते हुए लगातार तीसरे मुकाबले में अर्धशतक लगाया. उन्होंने 132 गेंद में 50 रन का आंकड़ा पार किया. 

 

 

रहाणे ने रनों का सूखा खत्म करते हुए इस रणजी सीजन का दूसरा अर्धशतक लगाया. उन्होंने इससे पहले फरवरी में फिफ्टी लगाई थी. इसके बाद से वे फ्लॉप चल रहे थे. वे अभी तक 109 गेंद खेल चुके हैं और चार चौके व एक छक्का लगाकर 58 रन बना चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें

'रोहित शर्मा का मुंबई ने किया अपमान, अब चेन्नई के बनेंगे कप्तान', CSK के पूर्व खिलाड़ी ने ठोका बड़ा दावा
बड़ी खबर: मोहम्‍मद शमी IPL 2024 के बाद T20 World Cup 2024 से भी बाहर! जय शाह ने वापसी की तारीख का किया खुलासा
बड़ी खबर: ऋषभ पंत‍ खेलेंगे T20 World Cup 2024! बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बता दिया पूरा प्‍लान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share