एमएस धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) के नेट गेंदबाज हितेश वलंज (Hitesh Walunj) ने 30 की उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया. हितेश ने अपने डेब्यू मैच के पहले दिन ही अपनी गेंदबाजी से कोहराम मचा दिया. उनकी गेंदबाजी के दम पर ही विरोधी टीम लंच ब्रेक पर आधी सिमट गई थी. हितेश ने शुक्रवार को महाराष्ट्र की तरफ से मणिपुर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में डेब्यू किया. उन्होंने लंच तक 13 ओवर में 17 रन देकर चार विकेट ले लिए थे. जिसमें 4 मेडन ओवर फेंके.
ADVERTISEMENT
हितेश की गेंदबाजी की बदौलत मणिपुर ने पहले सेशन में अपने 5 विकेट महज 90 रन पर ही गंवा दिए थे. हितेश ने सलामी बल्लेबाज बसिर रहमान, नीतेश, जॉनसन सिंह और कप्तान लंग्लोन्याम्बा को अपना शिकार बनाया. उन्होंने पहली पारी में कुल 33 रन पर 5 विकेट लिए. उनका आखिरी शिकार अजय सिंह बने. अजय को आउट करके हितेश ने मणिपुर की पारी को 137 रन पर ऑलआउट कर दिया. वो आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के नेट गेंदबाज भी रह चुके हैं. पिछले साल महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से आयोजित महाराट्र प्रीमियर लीग में वो छत्रपति संभाजी किंग्स की तरफ से खेले थे.
नहीं मिले ज्यादा मौके
हितेश ने साल 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए टी20 डेब्यू किया था. हालांकि उन्हें सिर्फ दो ही मैच खेलने का मौका था, जिसमें वो अपना खाता नहीं खोल पाए. उन्होंने ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला, मगर अब जब उन्हें रणजी ट्रॉफी में डेब्यू का मौका मिला तो वो कहर बरपाने में पीछे नहीं रहे और डेब्यू मैच के पहले ही सेशन में कमाल कर दिया.
ये भी पढ़ें-
IND vs AFG: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने सालभर बाद बनाया T20I खेलने का मन, सेलेक्टर्स की उड़ी नींद
AUS vs PAK: सईम अयूब के कैप से हिट हुई गेंद, फिर भी पाकिस्तान को नहीं मिली सजा, इस घटना की वजह से बची शान मसूद की टीम
IND vs SA: डेढ़ दिन में जीतने के बाद कोहली ने दिया साउथ अफ्रीकी स्टार को गिफ्ट, स्पिनर का आया करोड़ों दिल जीतने वाला रिएक्शन