रणजी ट्रॉफी के पहले दिन टीम इंडिया के पांच धुरंधरों का फ्लॉप शो, टीम को संकट में छोड़कर चलते बने

भारत में रेड बॉल से खेली जाने वाली रणजी ट्रॉफी के पहले दिन टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चलने वाले चेतेश्वर पुजारा से लेकर हनुमा विहारी तक कुछ कमाल नहीं कर सके.

Profile

SportsTak

हनुमा विहारी और चेतेश्वर पुजारा

हनुमा विहारी और चेतेश्वर पुजारा

Highlights:

Ranji Trophy : रणजी ट्रॉफी के पहले दिन फ्लॉप रहे धुंरधर

Ranji Trophy : पुजारा और हनुमा विहारी का नहीं चला बल्ला

Ranji Trophy : भारत के घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी के 2024-25 सीजन का आगाज 11 अक्टूबर से हो चुका है. जिसमें टेस्ट टीम इंडिया में जगह बनाने के दावेदार के रूप में पांच धुरंधर बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सके और उनका फ्लॉप शो नजर आया. इसमें टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चलने वाले चेतेश्वर पुजारा से लेकर हनुमा विहारी तक का नाम शामिल है. इनका बल्ला खामोश रहा तो अब इनकी टीम भी संकट में फंस गई है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि रणजी ट्रॉफी के पहले दिन कौन से पांच खिलाड़ी बल्ले से फ्लॉप रहे. 


चेतेश्वर पुजारा

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया से साल 2023 से बाहर चलने वाले चेतेश्वर पुजारा घरेलू क्रिकेट के पहले मैच की पहली पारी में कुछ ख़ास नहीं कर सके. सौराष्ट की टीम से खेलने वाले पुजारा 41 गेंदों में दो चौके से 16 रन ही बना सके और उनकी टीम पहली पारी में तमिलनाडु के सामने 203 रन पर ही सिमट गई. 


रजत पाटीदार 


मध्य प्रदेश की टीम से खेलने वाले आरसीबी के धुरंधर बल्लेबाज रजत पाटीदार का बल्ला भी खामोश रहा. पाटीदार 61 गेंदों में तीन चौके से सिर्फ 31 रन ही बना सके. जबकि उनकी टीम ने पहले दिन के अंत तक चार विकेट पर 232 रन कर्नाटक के सामने बनाए. 

ऋद्धिमान साहा 

टेस्ट टीम इंडिया के कभी प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाजों में शुमार ऋद्धिमा साहा का बल्ला भी पूरी तरह से खामोश रहा और वह छह गेंदों में खाता तक नहीं खोल सके. जिससे बंगाल की टीम ने पहले दिन के अंत तक सात विकेट पर 269 रन उत्तर प्रदेश के सामने बनाए. 

क्रुणाल पंड्या 

बड़ौदा की टीम से खेलने वाले हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और वह 38 गेंदों में बतौर कप्तान एक चौके व दो छक्के से 21 रन बनाकर चलते बने. जिससे बडौदा ने पहले दिन के अंत तक मुंबई के सामने छह विकेट पर 241 रन बनाए. 


हनुमा विहारी

भारत के लिए इंलैंड दौरे पर साल 2022 में अपना पिछला टेस्ट मैच खेलने वाले हनुमा विहारी भी टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हनुमा का बल्ला भी पहले दिन फ्लॉप रहा और विदर्भ के सामने वह चार गेंदों में सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने. जिससे विदर्भ को 118 पर ढेर करने के बाद आंध्र प्रदेश की टीम ने पहले दिन के अंत तक एक विकेट पर 114 रन बना लिए थे. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share