Ranji Trophy quarter final: 34 की उम्र में टीम इंडिया से बुलावे का इंतजार करने वाला गेंदबाज फिर गरजा, अजिंक्‍य रहाणे के सात बल्‍लेबाजों का किया शिकार

Bhargav Bhatt, Ranji Trophy quarter final: भार्गव भट्ट को उम्‍मीद है कि टीम इंडिया से उनका बुलावा कभी भी आ सकता है और उन्‍हें इसके लिए तैयार रहना चाहिए 

Profile

किरण सिंह

भार्गव भट्ट ने 112 रन पर लिए सात विकेट

भार्गव भट्ट ने 112 रन पर लिए सात विकेट

Highlights:

Ranji Trophy quarter final: मुंबई और बड़ौदा के बीच रणजी ट्रॉफी का क्‍वार्टर फाइनल

Bhargav Bhatt: भार्गव भट्ट ने 112 रन पर लिए सात विकेट

Ranji Trophy quarter final: अजिंक्‍य रहाणे (Ajinkya Rahane) की टीम को 34 की उम्र में भी टीम इंडिया के बुलावे का इंतजार करने वाले गेंदबाज ने परेशान कर दिया. 34 की उम्र में भी टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना देखने वाले गेंदबाज भार्गव भट्ट ने मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में सात विकेट ले लिए हैं. बड़ौदा के गेंदबाज भार्गव ने पृथ्‍वी शॉ, कप्‍तान रहाणे,  शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे समेत सात प्‍लेयर्स को अपना शिकार बनाया.

 

पिछले महीने ही 300 फर्स्‍ट क्‍लास विकेट लेकर विजय हजारे के बाद बड़ौदा के दूसरे क्रिकेटर बनने वाले स्पिनर भार्गव ने टीम इंडिया के बुलावे की उम्‍मीद अभी तक नहीं छोड़ी है. उन्‍हें उम्‍मीद है कि मौका कभी भी उनका दरवाजा खटखटा कर सकता है और उन्‍हें उसके लिए तैयार रहना चाहिए. मुंबई और बड़ौदा के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के क्‍वार्टर फाइनल में मुंबई की टीम पहली पारी में 384 रन पर ऑलआउट हो गई. 

 

भार्गव भट्ट के शिकार

भार्गव (Bhargav Bhatt) ने रहाणे की मुंबई को मुश्किल में डाल दिया था, मगर सरफराज खान के भाई मुशीर खान के नॉटआउट दोहरे शतक के दम पर मुंबई किसी तरह 384 रन तक पहुंच गई. वरना 90 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद तो मुंबई का 250 रन तक पहुंचा मुश्किल नजर आ रहा था. भार्गव ने शॉ को 33 रन, भूपेन लालवानी को 19 रन, रहाणे को तीन रन, सूर्यांश को 20 रन, शार्दुल ठाकुर को 17 रन, तनुष कोटियान को सात रन और तुषार को जीरो पर आउट किया. उन्‍होंने 112 रन देकर सात विकेट लिए. 
 

पठान की कप्‍तानी में डेब्‍यू

इस मुकाबले से पहले उनके 84 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में 321 विकेट हो गए हैं. भार्गव ने 2009 में इरफान पठान ने कप्‍तानी में बड़ौदा टीम की तरफ से फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में डेब्‍यू किया था.  पिछले महीने एक इंटरव्‍यू में भार्गव ने कहा था कि कभी भी टीम इंडिया में उन्‍हें मौका मिला सकता है और उन्‍हें इसके लिए तैयार रहना चाहिए. इसीलिए वो रेड बॉल क्रिकेट पर ही अपना पूरा ध्‍यान लगा रहे हैं.

 

ये भी पढे़ं;

सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने दोहरा शतक ठोक मचाया तहलका, 18 की उम्र में किया डबल धमाल, रहाणे की टीम के लिए बने सुपरहीरो

Yashasvi Jaiswal ने रांची टेस्ट में लिखा नया रिकॉर्ड, भारत के 92 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार किया ऐसा कमाल

IND vs ENG: क्रिस गेल ने किया भारतीय बल्लेबाज का किया समर्थन, अंग्रेज बल्लेबाज को लगाई झाड़, कहा- मेरे क्रिकेट में कदम...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share