13 की उम्र मे डेब्यू कर तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने वाले वैभव सूर्यवंशी की दो मैच बाद ही टीम से छुट्टी, जानिए पूरा मामला

वैभव सूर्यवंशी बीते दिनों सचिन तेंदुलकर से भी कम उम्र में फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में डेब्‍यू करने वाले भारतीय खिलाड़ी बने थे, मगर दो मैच बाद ही उन्‍हें टीम से बाहर कर दिया गया

Profile

SportsTak

वैभव सूर्यवंशी ने दो मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे

वैभव सूर्यवंशी ने दो मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे

Highlights:

वैभव सूर्यवंशी ने करीब 13 साल की उम्र में डेब्‍यू किया

सचिन तेंदुलकर का वैभव ने तोड़ा रिकॉर्ड

दो मैचों में फ्लॉप होने के बाद टीम से बाहर

बीते दिनों वैभव सूर्यवंशी (vaibhav suryavanshi) का नाम भारतीय क्रिकेट में काफी छाया रहा. वैभव ने बीते दिनों रणजी ट्रॉफी में डेब्‍यू करते ही सचिन तेंदुलकर (sachin tendulkar) का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. वो सबसे कम उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्‍यू करने वाले प्‍लेयर्स के क्‍लब में शामिल हो गए थे. उन्‍होंने तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 15 साल 232 दिन की उम्र में फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में डेब्‍यू किया था.

 

डेब्‍यू के साथ ही सूर्यवंशी के नाम की काफी चर्चा होने लगी थी, मगर अब दो मैच बाद ही उनकी बिहार की रणजी टीम से छुट्टी हो गई है. उनके डेब्‍यू के वक्‍त दावा किया जा रहा था कि उनके टैलेंट को देखते हुए उन्‍हें टीम में जगह दी गई है, मगर जब उन्‍हें अपना दम दिखाने का जब मौका मिला तो वो बुरी तरह से फ्लॉप हो गए. 

 

वैभव सूर्यवंशी दोनों पारियों में जीरो पर आउट

अपने पहले मैच की दोनों परियों मे वैभव सूर्यवंशी महज 31 और 12 रन ही बना सके. वहीं दूसरे मुकाबले की दोनों ही परियों में वैभव खाता तक नहीं खोल पाए. जिसके बाद बिहार की टीम ने यूपी के खिलाफ होने वाले तीसरे मुकाबले से पहले ही उन्‍हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. वैभव के अलावा बल्लेबाज आकाश राज को भी टीम से बाहर कर दिया.  

 

अंडर 23 सीके नायडू खेलेंगे वैभव और आकाश

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से यूपी के मुकाबले से पहले टीम लिस्ट जारी की गई. 17 खिलाड़ियों की लिस्‍ट से आकाश राज और वैभव सूर्यवंशी का नाम गायब है. दोनों को रणजी टीम से बाहर किए जाने की वजह बताते हुए एसोसिएशन ने कहा कि दोनों बिहार अंडर 23 सीके नायडू टीम का हिस्सा होंगे.  

 

ये भी पढ़ें-

विराट कोहली राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए क्‍या अयोध्‍या जाएंगे? इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले लेंगे एक दिन की छुट्टी, बीसीसीआई से भी मांगी परमिशन

कीवी बल्‍लेबाज के 16 छक्‍कों से थर्राया पाकिस्‍तान, 62 गेंदों पर खेली 137 रन की ऐतिहासिक पारी, वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की बराबरी की

शतरंज का शहंशाह: प्रज्ञाननंद ने वर्ल्‍ड चैंपियन को हराकर रचा इतिहास, दिग्गज विश्वनाथन आनंद को पछाड़कर बने भारत के टॉप रैंक खिलाड़ी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share