साउथ अफ्रीका 20 लीग (SA20 League) में प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है. डेविड मिलर की पार्ल रॉयल्स को इससे पिछले मुकाबले भी हार मिली थी. लेकिन निर्धारित स्कोर तक पहुंचने के चलते टीम को जीवनदान मिला और जैसे तैसे टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई थी. लेकिन कैपिटल्स के गेंदबाजों के सामने डेविड मिलर और जोस बटलर की सेना ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 153 रन ठोके. टीम की तरफ से सिर्फ एक बल्लेबाज का अर्धशतक आया और वो थे राइली रूसो, बाकी का काम गेंदबाजों ने किया और टीम को 29 रन से जीत दिला दी.
ADVERTISEMENT
बड़े बल्लेबाज रहे फेल
पार्ल रॉयल्स की बल्लेबाजी की बात करें तो 16 रन के कुल स्कोर पर ही टीम के टॉप ऑर्डर के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. जेसन रॉय बिना खाता खोले ही चलते बने और इसके बाद पिछले मैच में टीम को अकेले दम पर जीत दिलाने वाले जोस बटलर भी कुछ खास नहीं कर पाए और 13 रन पर चलते बने. इस बीच पॉल स्टर्लिंग और डेन विलास ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन आदिल रशीद को कुछ और ही मंजूर था. इस गेंदबाज ने दोनों बल्लेबाजों को 21 और 18 पर चलता किया. टीम के कप्तान डेविड मिलर ने हालांकि 31 रन जोड़ टीम को उम्मीद दिलाई लेकिन दूसरे छोर से और कोई खास नहीं कर पाया और टीम यहां 19वें ओवर में ही 124 रन पर ढेर हो गई.
रूसो की शानदार पारी
एक समय कैपिटल्स की टीम के 51 के कुल स्कोर पर 3 विकेट गिर चुके थे. लेकिन तभी राइल रूसो आए. रूसो ने आते ही छक्के- चौकों की बरसात करनी शुरू कर दी. इस बल्लेबाज ने 41 गेंद पर 56 रन ठोके. अपनी पारी में रूसो ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं इथन बॉश ने भी 10 गेंद पर 22 रन बनाए और टीम को 150 के पार पहुंचाया. टीम के लिए ओपनिंग ज्यादा अच्छी नहीं हो पाई और कुसल मेंडिस और कप्तान थ्यूनिस डी ब्रायन सस्ते में चलते बने. हालांकि फिल सॉल्ट ने 22 रन का योगदान दिया. लेकिन इसके अलावा और कोई खास नहीं कर पाया. बता दें कि रूसो आईपीएल में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेल चुके हैं. लेकिन पिछले साल हुई नीलामी में इस बल्लेबाज को दिल्ली कैपिटल्स ने 4.6 करोड़ में अपना बनाया.
पार्ल रॉयल्स की तरफ से इथन बॉश को 2, एनरिक नॉर्खिया को 2, आदिल रशीद को 2, जेम्स नीशम को 2 विकेट मिले. वहीं प्रिटोरिया कैपिटल्स की तरफ से एंडिले फेहलुकवायो ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. बता दें कि कैपिटल्स की टीम को अब जोबर्ग सुपर किंग्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप में से जो टीम जीतेगी उसके साथ फाइनल खेलना होगा.
ADVERTISEMENT