टीम इंडिया के होश उड़े, इतिहास में पहली बार साउथ अफ्रीकी टेलएंडर्स ने की ऐसी कुटाई, बन गया अनोखा रिकॉर्ड

सेनुरन मुथुसामी के शतक और मार्को यानसन के 93 रन की बदौलत साउथ अफ्रीका के टेलएंडर्स यानी की नंबर 7 और उससे नीचे के दो बैटर्स ने भारत के खिलाफ पहली बार 50 रन का आंकड़ा पार किया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शतक लगाने के बाद जश्न मनाते सेनुरन मुथुसामी

Story Highlights:

साउथ अफ्रीकी टेलएंडर्स ने भारतीय गेंदबाजों की हालत खराब कर दी

सेनुरन मुथुसामी और मार्को यानसन ने कमाल कर दिया

साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत के खिलाफ पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा किया. गुवाहाटी टेस्ट में अफ्रीकी टीम 489 रन पर ढेर हुई. ये मैच टीम इंडिया के लिए इसलिए खास है क्योंकि भारत पहले ही सीरीज में 1-0 से पीछे है. साउथ अफ्रीका ने कोलकाता टेस्ट पर 30 रन से कब्जा किया था. साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 109 रन सेनुरन मुथुसामी ने बनाए. इस बैटर ने 206 गेंदों पर 109 रन ठोके. वहीं मार्को यानसन ने 91 गेंदों पर 93 रन बनाए. पूरी टीम ने 151 ओवर खेले लेकिन असली कमाल टेलएंडर्स ने किया.

गुवाहाटी नहीं IPL 2026 के लिए ये मैदान बन सकता है राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड

टेलएंडर्स ने रचा इतिहास

मुथुसामी और वेरेन ने 236 गेंदों पर 88 रन की साझेदारी की. मुथुसामी का इसमें 42 रन का योगदान था. वहीं वेरेन ने 45 रन बनाए. विकेटकीपर हालांकि रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हो गया. लेकिन इसके बाद क्रीज पर मार्को यानसन आए. इस बैटर ने आते ही अटैक करना शुरू कर दिया. यानसन के साथ मुथुसामी ने 97 रन की साझेदारी की. इसमें मुथुसामी का 46 रन का योगदान था जबकि यानसन ने 52 रन ठोके. मुथुसामी के आउट होने के बाद साइमन हार्मर ने भी यानसन के साथ 31 और महाराज के साथ 27 रन की साझेदारी की. इस तरह टीम इतने बड़े स्कोर तक पहुंच पाई. ऐसे में पहली बार भारत के खिलाफ टेस्ट पारी में ऐसा हुआ जब नंबर 7 और उसके नीचे के बैटर ने 50 रन का आंकड़ा पार किया.

भारतीय गेंदबाज रहे फ्लॉप

भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो कोई भी यहां असरदार साबित नहीं हो पाया. जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट, मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट, कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट और रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट लिए. भारतीय टीम को अगर सबसे ज्यादा तंग किसी बैटर ने किया तो सेनुरन मुथुसामी और मार्को यानसन रहे. मुथुसामी ने 206 गेंदों का सामना किया और 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से कुल 109 रन बनाए. वहीं मार्को यानसन ने 91 गेंदों पर 93 रन ठोके. इस बैटर ने 7 छक्के और 6 चौके लगाए.

भारत ने पहली पारी में 400 प्लस लुटवा देने के बाद आखिरी बार घर पर कब जीता टेस्ट?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share