विराट कोहली के बड़े भाई विकास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली और मौजूदा टेस्ट टीम पर चुटकी ली. उन्होंने लिखा, “पहले हम विदेश में भी जीतने के लिए खेलते थे. अब तो अपने घर में भी मैच बचाने के लिए खेल रहे हैं. यही होता है जब बिना वजह बॉस बनने की कोशिश करो और उन चीजों को बदलने लगो जो पहले से बिल्कुल ठीक चल रही थीं.”
ADVERTISEMENT
इस सीरीज में हार से हमें...रवींद्र जडेजा का टीम को लेकर चौंकाने वाला बयान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम की हालत खराब
बता दें कि ये पोस्ट उस वक्त आई जब भारत घर पर ही साउथ अफ्रीका से दो टेस्ट की सीरीज हारने की कगार पर खड़ा है. पहला टेस्ट कोलकाता में 30 रन से हार गए. दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में चल रहा है और चौथा दिन खत्म होते-होते भारत की हालत खराब हो चुकी है. साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 288 रन की बढ़त ली, फिर दूसरी पारी में 260/5 बनाकर पारी घोषित की और दिन खत्म होने से पहले भारत के दो विकेट भी गंवा चुका है. आखिरी दिन 522 रन चाहिए. ड्रॉ भी हो गया तो भी सीरीज 0-1 से हार जाएंगे.
सीरीज हारे तो कटघरे में होंगे गंभीर
बता दें कि, अगर सीरीज 0-2 से हार गए तो गौतम गंभीर भारतीय टेस्ट इतिहास के पहले ऐसे कोच बन जाएंगे जिनकी टीम घर में दो बार क्लीन स्वीप हारी हो. अभी तक चार घरेलू सीरीज में से दो हार चुके हैं और कुल 18 टेस्ट में सिर्फ 7 जीते हैं, 9 हार गए हैं.
बता दें कि,इस बार साउथ अफ्रीका पूरी फॉर्म में है और वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा चैंपियन टीम भी है. ऐसे में भारत की पुरानी कमजोरियां फिर से सामने आ गई हैं, वो भी अपने ही घर में. फैंस बहुत निराश हैं और पुराने दिन याद कर रहे हैं जब विराट कोहली कप्तान थे. उस वक्त घर में हारना बहुत मुश्किल होता था और भारतीय पिचें मेहमान टीमों के लिए किला जैसी होती थीं. विराट की कप्तानी में भारत ने अपने घर में सिर्फ दो टेस्ट मैच हारे थे. वो दौर था जब घरेलू मैदान पर भारत का दबदबा रहता था. अब गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका पूरी तरह हावी है और भारत फिर पीछे छूटता नजर आ रहा है. अगर ऐसा ही चला तो घर में एक और बड़ी सीरीज हारना अब दूर की बात नहीं रह गई.
'नाक रगड़वाना चाहते थे', क्या साउथ अफ्रीकी कोच ने किया भारत का अपमान?
ADVERTISEMENT










