भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच दूसरा वनडे मुकाबला गुवाहाटी में मंगलवार को खेला जाना है. ऐसे में एक दिन पहले रोहित शर्मा की पीसी ने फैंस के बीच बहस छेड़ दी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की सबसे अहम बात ये रही कि रोहित ने ईशान किशन को दरकिनार कर शुभमन गिल को अपना ओपनिंग पार्टनर चुना जो कई पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस को पसंद नहीं आया. ईशान किशन वही बल्लेबाज हैं जिन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन इसके बावजूद रोहित ने साफ कर दिया है कि, उनकी जगह शुभमन गिल को मौका दिया जाएगा.
ADVERTISEMENT
रोहित ने कहा कि, गिल ने पिछले 6 महीनों इस फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में उन्हें मौका देना सही रहेगा. वहीं ईशान किशन को लेकर रोहित ने कहा कि, हां ईशान यहां नहीं हैं लेकिन इसमें कुछ नहीं किया जा सकता. हालांकि इसका मतलब ये नहीं कि वो टीम में नहीं आएंगे क्योंकि आगे कई सारे मैच हैं और हम ये देखेंगे कि खिलाड़ियों को कैसे प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. लेकिन इन सबके बीच टीम इंडिया के पूर्व पेसर वेंकटेश प्रसाद रोहित और द्रविड़ के इस फैसले से खुश नजर नहीं आए.
प्रसाद के ट्वीट
प्रसाद ने ट्वीट कर कहा कि, यहां उस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका मिलना चाहिए था जिसने दोहरा शतक जड़ा है. गिल को यहां राहुल की जगह खिलाया जा सकता है. लेकिन अगर आप यहां एक्स फैक्टर खिलाड़ी को टीम से बाहर कर रहे हैं तो ये चिंता का विषय है. प्रसाद ने आगे कहा कि, यही कारण है कि लिमिटेड ओवर क्रिकेट में हम अच्छा क्यों नहीं कर पा रहे हैं. क्योंकि आप लगातार बदलाव कर रहे हैं और जो अच्छा कर रहे हैं उसे आप मैच नहीं दे रहे.
उन्होंने आगे कहा कि, इंग्लैंड में पंत ने फाइनल वनडे में शतक बनाया था और टीम को सीरीज जीत दिलाई थी. लेकिन टी20 फॉर्म को देखते हुए आपने उन्हें वनडे से भी ड्रॉप कर दिया. जबकि दूसरे छोर से केएल राहुल लगातार फेल हो रहे हैं लेकिन फिर भी आप उन्हें मौका दे रहे हैं. ऐसे में प्रदर्शन यहां आपके लिए पैरामीटर नहीं है.
ADVERTISEMENT