पिछले महीने थे वनडे टीम इंडिया के कप्तान, अब हुए टीम से बाहर, क्या खत्म हो गया धवन का करियर?

टीम इंडिया अब नए साल 2023 में सबसे पहले श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिए क्रिकेट के मैदान में खेलती हुई नजर आएगी.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

टीम इंडिया अब नए साल 2023 में सबसे पहले श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिए क्रिकेट के मैदान में खेलती हुई नजर आएगी. जबकि तीन टी20 मैचों की सीरीज के बाद इतने ही वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी. ऐसे में साल के अंत में टीम इंडिया के गब्बर बल्लेबाज शिखर धवन को बड़ा झटका लगा है. कुछ महीनों पहले तक वनडे टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले शिखर धवन को अब श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इससे साफ़ नजर आ रहा है कि बीसीसीआई शायद अब आगामी आईसीसी 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा के साथ सलामी जोड़ीदार के रूप में धवन को नहीं देख रहा है. यही कारण है कि अब कयास लगाए जाने लगे हैं कि क्या धवन का करियर समाप्त होता नजर आ रहा है.

 

धवन बने थे वनडे टीम के कप्तान 
टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन और हिटमैन रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी काफी फेमस थी. ये दोनों जब भी मैदान में उतरते थे तो शुरू से विरोधी टीम को दबाव में दाल देते थे. मगर पिछले कुछ समय से शिखर धवन उस रंग में नजर नहीं आए. जिसके लिए उन्हें जाना जाता था. रोहित शर्मा और केएल राहुल के ना होने से उन्होंने वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले नवंबर महीने में कप्तानी भी की मगर टीम इंडिया में अपनी जगह को ज्यादा दिनों तक संभाल नहीं सके.

 

इस साल बनाए 688 रन 
37 साल के हो चुके धवन के प्रदर्शन की बात करें तो वनडे क्रिकेट में उनका बल्ला इतना भी खामोश नहीं रहा है. इस साल वह भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. धवन के नाम साल 2022 में 22 मैचों में 688 रन दर्ज हैं. जबकि उनसे आगे श्रेयस अय्यर हैं और उनके नाम 17 मैचों में 724 रन दर्ज हैं. इस तरह ठीक-ठाक प्रदर्शन के बावजूद धवन को क्यों बाहर किया गया. इसके पीछे बीसीसीआई की भविष्य के प्लान और युवाओं को मौका देने की नीति का सामने आना माना जा रहा है. जबकि धवन की लगातार धीमी होती बल्लेबाजी भी उनके बाहर होने का प्रमुख कारण बनी है. क्योंकि टीम मैनेजमेंट ओपनिंग में पावरप्ले के दौरान पावरहिटिंग से खेलने वाले बल्लेबाज को मौका देना चाहती है. जिससे मध्यक्रम पर दबाव नहीं बने.

 

गिल और इशान दावेदार 
वहीं धवन की जगह अब शायद बीसीसीआई दो युवा चेहरे शुभमन गिल और इशान किशन को बतौर सलामी बल्लेबाज देख रहा है. इशान किशन ने बतौर ओपनर जहां हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 126 गेंदों में सबसे तेज वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़कर धमाल मचा डाला था. वहीं गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर का पहला शतक भी जमाया. इशान लेफ्ट हैंड बल्लेबाज हैं. जिसके चलते वह श्रीलंका के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्ल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं. जबकि ओपनिंग में गिल को भी आजमाया जा सकता है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share