Women's वर्ल्ड कप में हार के बाद अब टीम इंडिया में हो सकते है बड़े बदलाव, बाहर होने की कगार पर सीनियर खिलाड़ी

इसी साल 2022 न्यूजीलैंड की सरजमीं पर आईसीसी महिला वनडे विश्व कप (ICC Women's World Cup) का आयोजन हुआ और मिताली राज व झूलन गोस्वामी जैसी खिलाड़ियों से सजी महिला टीम इंडिया (Team India) को करारी हार झेलनी पड़ी.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इसी साल 2022 न्यूजीलैंड की सरजमीं पर आईसीसी महिला वनडे विश्व कप (ICC Women's World Cup) का आयोजन हुआ और मिताली राज व झूलन गोस्वामी जैसी खिलाड़ियों से सजी महिला टीम इंडिया (Team India) को करारी हार झेलनी पड़ी. जिसके बाद अब खबर आ रही है कि महिला टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं और टीम से कुछ सीनियर खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने स्पोर्ट्स तक को जानकारी देते हुए कहा कि अब महिला टीम इंडिया में कई बदलाव जल्द होने वाले हैं. 


स्पोर्ट्स तक को जानकारी देते हुए सूत्र ने आगे कहा, "देखिए हर टीम बदलाव के दौर से गुजरती है और हर टीम में ऐसा समय आता है जब कई खिलाड़ी बदल जाते हैं. हम इसके बारे में बीसीसीआई के सचिव और अध्यक्ष से बात करेंगे. मेरे हिसाब से कुछ सीनियर खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी हो सकती है. हालांकि सीनियर खिलाड़ी जानते हैं कि उन्हें कब खेल छोड़ना है लेकिन मैं अभी कुछ भी आगे नहीं कह सकता हूं. बस इतना जरूर है कि महिला टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं."


कप्तानी पर अभी नहीं लगाई मुहर 

न्यूजीलैंड में होने वाले महिला वर्ल्ड कप में मिताली राज टीम इंडिया की कप्तानी कर रहीं थी. ऐसे में महिला टीम इंडिया की कप्तानी के बारे में जानकारी देते हुए सूत्र ने आगे कहा, "कप्तानी एक ऐसी जगह हैं जहां हमें सुझबुझ से काम करना होगा. हमारे पास टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट में कुछ विकल्प हैं. जिस पर चर्चा जारी है. हालांकि हमने अभी तक किसी के नाम पर मुहर नहीं लगाई है क्योंकि अगली वनडे सीरीज के लिए अभी काफी समय है. वहीं जुलाई माह में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए कागज पर टीम तैयार की जा रही है."


महिला चैलेंजर टूर्नामेंट के लिए जल्द होगा टीम का ऐलान 

बता दें कि आईपीएल का 15वीं सीजन जारी है और हर साल की तर्ज पर इस साल भी आईपीएल के बीच में महिला चैलेंजर्स टी20 लीग 23 मई से पुणे में खेली जानी है. इसकी तैयारियों को लेकर सूत्र ने कहा, "आज (7 मई) या फिर 8 मई को महिला चैलेंजर्स टी20 टूर्नामेंट के लिए टीमों का ऐलान किया जा सकता है. इसमें हम ध्यान रखेंगे कि घरेलू महिला क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने वाली सभी महिला खिलाड़ियों का चयन किया जा सके."

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share