भारतीय बॉलर ने एक पारी में 10 विकेट लेकर रचा इतिहास, मुंबई इंडियंस ने कर दिया था रिलीज, 39 साल बाद रणजी ट्रॉफी में ऐसा कमाल

रणजी ट्रॉफी 2024-25 में हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने इतिहास रच दिया. केरल के खिलाफ मुकाबले में इस खिलाड़ी ने सभी 10 विकेट चटकाए. अंशुल कंबोज ने लाहली में खेले गए पांचवें राउंड के मुकाबले में केरल की पहली पारी में यह कमाल किया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

अंशुल कंबोज हरियाणा के तेज गेंदबाज हैं.

Highlights:

अंशुल कंबोज आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेले थे.

अंशुल कंबोज तीसरे बॉलर हैं जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में एक पारी में 10 विकेट लिए हैं.

रणजी ट्रॉफी 2024-25 में हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने इतिहास रच दिया. केरल के खिलाफ मुकाबले में इस खिलाड़ी ने सभी 10 विकेट चटकाए. अंशुल कंबोज ने लाहली में खेले गए पांचवें राउंड के मुकाबले में केरल की पहली पारी में यह कमाल किया. वे तीसरे ही गेंदबाज हैं जिन्होंने रणजी ट्रॉफी की एक पारी में सभी 10 विकेट लिए हैं. उनसे पहले 1957 में बंगाल के प्रेमांसु चटर्जी और 1985 में राजस्थान के प्रदीप सुदंरम ऐसा कर चुके हैं. अंशुल ने सबसे पहले मैच की पांचवीं ही गेंद पर बाबा अपराजित का शिकार किया. इसके बाद शॉन रोजर के रूप में अपना 10वां विकेट लिया. उनकी बॉलिंग के आंकड़े ऐसे रहे- 30.1 ओवर, नौ मेडन, 49 रन और 10 विकेट.

अंशुल आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेले थे. यहां उन्हें तीन मैच खेलने का मौका मिला था. लेकिन आगामी मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया. उन्होंने 14 नवंबर को एक पारी के सभी 10 विकेट लेने के बारे में कहा था, 'इस तरह की स्थिति हर दिन नहीं आती है. मैं बाकी के दो विकेट लेने की कोशिश करूंगा. लेकिन अगर टीम के बाकी बॉलर्स को भी ये विकेट मिलते हैं तब भी मुझे उतनी ही खुशी होगी.'

 

अंशुल ने दो महीने में मचाई धूम

 

अंशुल ने इस घरेलू क्रिकेट सीजन से पहले कभी एक पारी में पांच विकेट तो नहीं लिए थे. लेकिन दो महीने के अंदर पहले आठ विकेट और अब 10 विकेट वे चुके हैं. आठ विकेट उन्होंने दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए निकाले थे. उन्होंने इस बारे में कहा, 'मैं इस सीजन अच्छी लय में हूं. पिछले साल भी मैं खेला था लेकिन मुझे ज्यादा विकेट नहीं मिले. मैं ठीकठाक बॉलिंग की थी. मुझे उम्मीद है कि यह साल बेहतर होगा.' वे टेनिस बॉल क्रिकेट खेलते हए आगे बढ़े और इसी वजह से हमेशा से तेज गेंदबाज बनना चाहते थे.

अंशुल हाल ही में इमर्जिंग एशिया कप 2024 में भी खेले थे. उन्हें तीन मैच में चार कामयाबी मिली थी.23 साल के इस बॉलर ने अभी तक 18 फर्स्ट क्लास मैच खेले जिनमें 47 विकेट निकाले. माना जा रहा है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन में उन्हें मोटा पैसा मिल सकता है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share