Asian Games: टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल, शिवम मावी चोटिल होकर बाहर हुए तो आरसीबी के पेसर को मिला मौका, महिला स्क्वॉड में वस्त्राकर की एंट्री

एशियन गेम्स 2022 के लिए भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों में बदलाव हुआ है. पुरुष टीम से तेज गेंदबाज शिवम मावी तो महिला टीम से अंजली सरवणी बाहर हो गईं.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

एशियन गेम्स भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें पहली बार खेलती हुई दिखाई देंगी.

एशियन गेम्स 2022 के लिए भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों में बदलाव हुआ है. पुरुष टीम से तेज गेंदबाज शिवम मावी बाहर हो गए. उनकी जगह आकाश दीप को लाया गया है. शिवम मावी पीठ की चोट से जूझ रहे हैं और इन खेलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. महिला क्रिकेट टीम से पूजा वस्त्राकर ने अंजली सरवणी की जगह ली है. अंजली के घुटने में चोट हैं. एशियन गेम्स में भारत की क्रिकेट टीमें पहली बार हिस्सा ले रही हैं. चीन के हांगझू में होने वाले इवेंट में पुरुष क्रिकेट स्पर्धा 28 सितंबर से शुरू होगी और 8 अक्टूबर तक चलेगी. टी20 फॉर्मेट में यह मैच होंगे. महिला टीम के मुकाबले 19 सितंबर से खेले जाएंगे और 28 सितंबर तक चलेंगे. ये भी टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे.

 

साल 2010 में पहली बार एशियन गेम्स में क्रिकेट शामिल किया गया था. फिर 2014 में भी यह खेल शामिल रहा लेकिन दोनों ही बार भारत की टीमें नहीं गईं. 2018 एशियन गेम्स में क्रिकेट नहीं था. मगर 2022 में क्रिकेट को शामिल किया गया. इस बार बीसीसीआई ने टीमें भेजने का फैसला किया. यह खेल पिछले साल होने वाले थे लेकिन चीन में कोरोना मामलों के चलते इस साल कराए जा रहे हैं.

 

 

कैसा रहा है आकाश का प्रदर्शन

 

पुरुष टीम में शामिल हुए आकाश दीप घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं. आईपीएल में वे पिछले दो सीजन से आरसीबी के साथ हैं. यहां उन्होंने अभी तक कुल सात मैच खेले हैं और छह विकेट लिए हैं. 26 साल के इस गेंदबाज ने 2019 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. इस फॉर्मेट में उन्होंने 25 मैच में 90 विकेट लिए हैं. टीम के पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी फाइनल खेलने में उनकी अहम भूमिका रही थी. वे 22 लिस्ट ए मैच में 32 और 34 टी20 में 39 शिकार कर चुके हैं. आकाश गेंद को उछाल हासिल कराते हैं और 140 किलोमीटर प्रतिघंटे के आसपास स्पीड रखते हैं. इससे पहले मावी की जगह उमरान मलिक के आने की खबरें थीं. लेकिन सेलेक्टर्स ने नए चेहरे को लाने का फैसला किया.

 

पूजा के पास काफी अनुभव

 

महिला टीम की बात करें बाएं हाथ की बॉलर अंजली बाहर गई हैं. पूजा भारत के लिए लगातार खेलती रही हैं मगर उन्हें स्टैंड बाय में रखा गया था. अब वह मुख्य स्क्वॉड का हिस्सा बन गईं. पूजा ने अभी तक भारत के लिए 50 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिनमें 31 विकेट लिए हैं. साथ ही 270 रन बनाए हैं.

 

एशियन गेम्स के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम


ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आकाश दीप, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी : यश ठाकुर, साइ किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साइ सुदर्शन.


एशियन गेम्स के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम


हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, पूजा वस्त्राकर, टिटास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी.

 

स्टैंडबाय खिलाड़ी: हरलीन देयोल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, साइका इशाक.

 

ये भी पढ़ें

Asia Cup Final से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, यह स्टार खिलाड़ी बाहर, इस युवा से भरी गई जगह
Indian Team: दिग्गज क्रिकेटर ने खोली टीम इंडिया की पोल, कहा- उन्हें आंकड़ों की चिंता रहती है, निडर होकर नहीं खेलते
IND vs SL Final Weather Update: बारिश के कारण रद्द हुआ फाइनल तो कौन बनेगा Asia Cup का चैंपियन?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share