रोहित शर्मा-एमएस धोनी के बैट से लेकर विराट कोहली के ग्लव्स तक क्यों बेच रहे हैं केएल राहुल? जानिए इसकी वजह

केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने विपला फाउंडेशन के लिए पैसे जुटाने के लिए क्रिकेट के कुछ सबसे बड़े नामों के साथ हाथ मिलाया है. विपला फाउंडेशन को ही पहले सेव द चिल्ड्रन इंडिया के नाम से जाना जाता था.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

केएल राहुल भारतीय बल्लेबाज

केएल राहुल भारतीय बल्लेबाज

Story Highlights:

केएल राहुल-अथिया शेट्टी ने विपला फाउंडेशन के लिए बढ़ाया मदद का हाथ.

केएल राहुल-अथिया शेट्टी नीलामी के जरिए पैसे जुटाकर मदद करेंगे.

केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने विपला फाउंडेशन की मदद को पैसे जुटाने के लिए क्रिकेट के कुछ सबसे बड़े नामों के साथ हाथ मिलाया है. विपला फाउंडेशन को ही पहले सेव द चिल्ड्रन इंडिया के नाम से जाना जाता था. केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने इस अभियान के लिए राहुल द्रविड़, एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा और लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों जैसे जोस बटलर, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन जैसे नामों को एक साथ लाया है.

 

क्यों बिक रहा ग्लव्स और बल्ला?

 

राहुल और अथिया ने एक विशेष क्रिकेट नीलामी का आयोजन किया है. इस नीलामी में खेल के कई दिग्गज अपनी प्रिय वस्तु दान करेंगे और फाउंडेशन के लिए पैसे जुटाने में मदद करेंगे. इसके बारे में बात करते हुए अथिया शेट्टी ने कहा,

 

विपला फाउंडेशन मेरे बचपन का अहम हिस्सा रहा है. मैंने स्कूल के बाद कई दिन बच्चों को पढ़ाने और उनके साथ समय बिताने में बिताए हैं. इस नीलामी के ज़रिए, मैं अपनी नानी की विरासत को आगे बढ़ाना चाहता हूं, जिन्होंने श्रवण बाधित और बौद्धिक अक्षमता वाले बच्चों की ज़रूरतों को पूरा करने के इरादे से विपला फाउंडेशन की शुरुआत की थी.

 

अथिया शेट्टी के बाद केएल राहुल ने इस नीलामी के बारे में बात करते हुए कहा,

 

स्कूल में मेरा पहला दौरा बहुत भावुक था और बच्चों ने मुझे इस महान पहल में हर संभव तरीके से योगदान देने के लिए प्रेरित किया, जिसका हिस्सा अथिया का परिवार रहा है. नीलामी विपला फाउंडेशन द्वारा बच्चों को एक बेहतरीन शिक्षण वातावरण प्रदान करने के लिए किए गए अविश्वसनीय काम का समर्थन करने का हमारा तरीका है. जब मैंने क्रिकेट बिरादरी से संपर्क किया, तो उन्होंने भी इस महान उद्देश्य के लिए अपने कीमती क्रिकेट आइटम दान करने में उतना ही सहयोग किया.

 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऑक्शन में एमएस धोनी के बैट की बेस प्रास साढ़े 3 लाख रुपये, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के बैट की शुरुआती कीमत भी साढ़े 3 लाख रुपये, केएल राहुल की जर्सी के लिए ऑक्शन 1 लाख रुपये और विराट कोहली के ग्लव्स की बेस प्राइस 50 हजार रुपये है. 

 

 

ये भी पढ़ें:

Paris Olympics 2024 Round-Up: मनु भाकर हैट्रिक से चूकीं, निशांत देव को भी क्‍वार्टर फाइनल में मिली हार, जानें 8वें दिन भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन का पूरा रिपोर्ट कार्ड

Paris Olympics: निशांत देव ओलिंपिक मेडल जीतने से चूके, मेक्सिको के मार्को ने करीबी मुकाबले में 4-1 से चटाई धूल, 16 साल का इंतजार बढ़ा

Exclusive: मनु भाकर ने जीते दो मेडल फिर भी कोच ने नहीं मनाने दिया जश्न, जानें पॉकेट में हाथ रखने और आइसक्रीम से जुड़ी मजेदार कहानी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share