CPL, T20 League : वेस्टइंडीज में खेली जाने वाली कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान के साथ बड़ा हादसा हुआ. सीपीएल में एक मैच के दौरान आजम खान जब बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी घातक बाउंसर गेंद उनकी गर्दन में लगी और आजम खुद को संभाल नहीं सके. आजम की गर्दन में गेंद लगी और उनका बैलेंस बिगड़ा, जिससे उनका बल्ला स्टंप्स से जा टकराया और वह आउट भी हो गए. आजम खान को लगने वाली गेंद का यही वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
आजम खान की गर्दन में लगी गेंद
वेस्टइंडीज में होने वाली सीपीएल के दूसरे मैच में एंटिगा की टीम ने पहले खेलते हुए 168 रन बनाए. इसके जवाब में पारी के 12वें ओवर में जब आजम खान बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी शमार स्प्रिंगर ने तीसरी गेंद घातक बाउंसर मारी. इस पर शॉट खेलने के प्रयास में आजम खान गेंद को मिस कर गए और वह उनकी गर्दन में जा लगी. गेंद लगने के बाद आजम का क्रीज पर बैलेंस पर बिगड़ गया और उनका बल्ला स्टंप्स पर जा लगा. जिससे आजम खान नौ गेंदों पर एक चौके से नौ रन बनाकर चलते बने.
आजम खान की टीम ने जीत से खोला खाता
आजम खान के आउट होने के बाद हालांकि अंत में रोमारियो शेफर्ड और ड्वेन प्रिटोरियस ने बल्ले से टीम को मैच जिता दिया. प्रिटोरियस ने आखिरी ओवर में पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर की गेंद पर तीन चौके और एक छक्का लगाकर कुल 18 रन बटोरे जबकि टीम को जीत के लिए 16 रन की दरकार थी. इस तरह गयाना की टीम ने एंटिगा को अंतिम गेंद पर तीन विकेट से हराकर पहले मैच में जीत से आगाज किया. प्रिटोरियस ने 10 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 20 रन की नाबाद पारी खेली और शेफर्ड ने 16 गेंद में चार छक्के से 32 रन नाबाद बनाए.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT










