बड़ी खबर: बीसीसीआई ने साल में दो बार आईपीएल कराने की बनाई योजना, T20 नहीं इस फॉर्मेट में मैच कराने की है तैयारी

इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज 2008 से हुआ था और तब से वह दुनिया की सबसे अमीर और बड़ी क्रिकेट लीग है. दुनियाभर के क्रिकेटर्स इसमें खेलने के लिए आते हैं.

Profile

Shakti Shekhawat

आईपीएल दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग है.

आईपीएल दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग है.

Highlights:

बीसीसीआई सितंबर-अक्टूबर के महीने में दूसरी क्रिकेट लीग शुरू करने की योजना बना रहा.

बीसीसीआई की दूसरी क्रिकेट लीग टी10 फॉर्मेट में हो सकती है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड आईपीएल की कामयाबी के बाद एक और क्रिकेट लीग कराने की योजना बना रहा है. इस लीग का आगाज 2024 में ही देखने को मिल सकता है. बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह इस प्रस्तावित लीग के ब्ल्यूप्रिंट पर काम कर रहे हैं. अभी तक उन्हें इसके लिए पूरा समर्थन मिला है. बोर्ड इस नए टूर्नामेंट को सितंबर से अक्टूबर के बीच कराने की सोच रहा है. इसके तहत टी10 फॉर्मेट में नई लीग कराई जा सकती है. बीसीसीआई को उम्मीद है कि इसके जरिए खेल की लोकप्रियता आगे जाएगी. साथ ही उसके खजाने में भी बढ़ोत्तरी होगी. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट में नई क्रिकेट लीग का दावा किया गया है.

 

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय बोर्ड कई तरह के मसलों पर काम कर रहा है. इसमें नई लीग भी शामिल है. इसके लिए विचार किया जा रहा है कि क्या टी10 फॉर्मेट को आजमाया जाए या फिर टी20 को जारी रखा जाए. क्या खिलाड़ियों के उम्र को लेकर नियम बनाया जाए जिससे कि आईपीएल की लोकप्रियता को नुकसान न हो. इस लीग में टीमों को किस तरह से शामिल किया जाए. नए सिरे से टेंडर मंगाए जाए या फिर आईपीएल फ्रेंचाइज को ही मौका दिया जाए. इसे भारत या हर बार अलग देश कराने को लेकर भी बातचीत हो रही है.

 

क्या खत्म होगा जाएगा द्विपक्षीय सीरीज

 

बताया गया है कि बीसीसीआई नई लीग को लेकर पूरी तरह गंभीर है. यह माना जा रहा है कि अगले दो साल के अंदर द्विपक्षीय क्रिकेट बदल जाएगा. हालांकि भारत-इंग्लैंड, भारत-ऑस्ट्रेलिया, भारत-साउथ अफ्रीका, एशेज जैसी सीरीज के चलते रहने की उम्मीद है. बाकी का क्रिकेट फ्रेंचाइज क्रिकेट में बंट जाएगा. बड़े बोर्ड को छोड़कर ज्यादातर द्विपक्षीय सीरीज से पैसे कमा नहीं पाते. वे ज्यादातर समय भारत के भरोसे होते हैं. जैसे- हाल ही में साउथ अफ्रीका को भारत के खिलाफ सीरीज से मोटा पैसा मिलने की उम्मीद है. इसके जरिए वह न केवल अपना घाटा पूरा कर लेगा बल्कि मुनाफा भी कमाएगा.

 

आईपीएल का आगाज 2008 से हुआ था और तब से वह दुनिया की सबसे अमीर और बड़ी क्रिकेट लीग है. दुनियाभर के क्रिकेटर्स इसमें खेलने के लिए आते हैं. कई खिलाड़ी अपने देशों के कॉन्ट्रेक्ट से ज्यादा पैसा इस लीग से कमाते हैं.

 

ये भी पढ़ें

केएल राहुल वर्ल्ड कप हार के सवाल पर हो गए इमोशनल, बोले- बहुत दर्द है, मैं...
बड़ा खुलासा: हार्दिक पंड्या कप्‍तानी की शर्त पर ही गुजरात से मुंबई इंडियंस जाने के लिए हुए थे राजी!
रोहित शर्मा को मुंहमांगी रकम देने को तैयार एक आईपीएल फ्रेंचाइज, कप्तान और मेंटॉर बनाने को है राजी!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share