बीसीसीआई ने स्टार इंडिया के साथ खत्म किया झगड़ा! मीडिया राइट्स बेचने से पहले माफ किए 78.90 करोड़ रुपये

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने स्टार इंडिया के साथ अपने 2018 से 2023 तक के

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने स्टार इंडिया के साथ अपने 2018 से 2023 तक के मीडिया अधिकार करार में से एक मैच को हटाने का फैसला किया है जिससे स्टार को 78.90 करोड़ रुपये की छूट मिलेगी. बीसीसीआई का स्टार इंडिया (Star India) के साथ मीडिया अधिकार करार 2018 से 2023 तक था जो 31 मार्च को समाप्त हो गया. इस दौरान 102 मैचों के लिए 6138.1 करोड़ रुपए का करार किया गया था लेकिन बीसीसीआई ने पांच साल के चक्र में 103 मैच खेले.

 

बीसीसीआई नोट में कहा गया है, ‘बीसीसीआई के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों के लिए पांच अप्रैल 2018 को किए गए बीसीसीआई और स्टार मीडिया अधिकार करार के तहत स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को एक मैच की छूट देने का फैसला किया गया है. इस अवधि के दौरान कुल मैचों की संख्या 103 से घटाकर 102 कर दी गई है.’ हालांकि स्टार इंडिया के सूत्रों ने कहा कि 2018 में जिस मीडिया अधिकार करार पर हस्ताक्षर किए गए थे उसमें 102 मैचों के आयोजन की संभावना थी इसलिए एक मैच के शुल्क को माफ किए जाने का सवाल ही नहीं उठना चाहिए. सूत्रों ने पीटीआई से कहा, ‘मीडिया अधिकार करार 102 मैचों के लिए था और स्टार इन मैचों के लिए भुगतान करेगा. मुझे यहां कोई मसला नजर नहीं आता है.’

 

स्टार ने 2018 से 2023 के बीच मीडिया राइट्स के लिए हर साल के हिसाब से प्रति मैचों के लिए अलग-अलग रकम की बोली लगाई थी. इसके तहत- 2018-19 के लिए 46 करोड़ रुपये प्रति मैच, 2019-20 के लिए 47 करोड़, 2020-21 के लिए 46 करोड़, 2021-22 के लिए 77 करोड़ और 2022-23 के लिए 78.90 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई थी. सूत्रों ने बताया कि स्टार ने 2020 में कोविड-19 के चलते कुछ मैचों के कार्यक्रम में हुई तब्दीली के चलते 139 करोड़ रुपये की राहत मांगी थी.  

 

जून-जुलाई में 2023-27 की अवधि के लिए बीसीसीआई मीडिया राइट्स के टेंडर जारी होने हैं. स्टार के साथ ही वायकॉम 18 और सोनी भी इसके लिए दावेदारी पेश करेंगे. बोर्ड को आगामी पांच साल के लिए घरेलू सीजन के मीडिया राइट्स के भारी भरकम रकम की उम्मीद है. उसकी उम्मीद आईपीएल मीडिया राइट्स के चलते भी बढ़ी जिसमें बीसीसीआई को 48390 करोड़ रुपये मिले थे.
 

ये भी पढ़ें

IPL 2023 के 17 दिन में 26 खिलाड़ियों का डेब्यू, मुंबई में सबसे ज्यादा नए चेहरों को मौका, जानिए बाकी टीमों का हाल
IPL 2023: क्या RCB के खिलाफ नहीं खेलेंगे धोनी? घुटने के दर्द से हैं परेशान, बस में चढ़ने का VIDEO आया सामने
IPL 2023: एमएस धोनी जैसा कप्तान न कोई हुआ और न होगा, सुनील गावस्कर ने क्यों दिया यह बयान

जिसने मुंबई इंडियंस को बनाया WPL चैंपियन उसका बल्ला फिर गरजा, 11 चौकों-9 छक्कों से उड़ाए 123 रन, जीत लिया टूर्नामेंट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share