इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट के लिए पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच का ऐलान कर दिया है. ब्रेंडन मैक्कलम को ही यह जिम्मेदारी दी गई है. वे अभी इंग्लैंड टेस्ट टीम के मुख्य कोच भी हैं. मैक्कलम को यह जिम्मेदारी मई 2022 में मिली थी और 2027 के अंत तक इस पद पर रहेंगे. वह जनवरी 2025 से इंग्लैंड की सफेद गेंद क्रिकेट टीम की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. उनकी इस भूमिका का आगाज भारत दौरे के साथ होगा जिसमें वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी वे ही कोच रहेंगे. मैक्कलम आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच रहने के बाद इंग्लिश टीम के साथ जुड़े थे. वे इस टीम में बतौर खिलाड़ी भी खेले हैं.
ADVERTISEMENT
इंग्लैंड की आगामी सफेद गेंद सीरीज के दौरान मार्कस ट्रेस्कॉथिक अंतरिम मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे. इस दौरान इंग्लिश टीम घर पर ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी. इसके बाद वेस्ट इंडीज से खेलने के लिए कैरेबियाई दौरे पर जाएगी. मैक्कलम अभी श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लिश टीम के साथ है. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला अगले सप्ताह से किया ओवल में होना है. इसके बाद मैक्कलम छोटा ब्रेक लेंगे और न्यूजीलैंड जाएंगे. इसके बाद अक्टूबर में पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लिश टीम से जुड़ जाएंगे. फिर इंग्लैंड को न्यूजीलैंड जाकर दिसंबर में तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
मैक्कलम की नियुक्ति पर क्या बोले मैनेजिंग डायरेक्टर
मैक्कलम की नियुक्ति पर इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने कहा, 'मुझे खुशी है कि ब्रेंडन को दोनों रोल के रूप में चुना गया है. मेरा मानना है कि हम भाग्यशाली हैं कि उनके जैसे गुणों वाला कोच पूरी तरह से इंग्लिश क्रिकेट के लिए समर्पित है. सभी टीमों का एक ही लाइन पर होना उत्साहित करने वाला है और हम आगामी चुनौतियों के लिए तैयार हैं. पिछले दो साल से फॉर्मेट्स के बीच टकराव के चलते सफेद गेंद क्रिकेट का माहौल चुनौतीभरा रहा है. अच्छी बात यह है कि जनवरी से इसमें आसानी हो रही है.'
मैककलम नई जिम्मेदारी पर क्या बोले
मैक्कलम ने नई जिम्मेदारी मिलने पर कहा, 'टेस्ट टीम के साथ मैंने अपने समय को पूरी तरह से एन्जॉय किया. मैं सफेद गेंद क्रिकेट की टीमों के साथ अपने रोल को बढ़ाने पर उत्साहित हूं. इस नई चुनौती को स्वीकार करने को लेकर हम तैयार हैं और मैं जॉस (बटलर) के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.'
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया की सेलेक्शन कमिटी में बड़ा बदलाव, बांग्लादेश सीरीज से पहले अगरकर को मिला नया साथी