पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी टीवी चैनल के एक शो में अपनी भड़ास निकाली और साफ-साफ कह दिया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेगा, क्योंकि भारतीय प्लेयर्स वहां पर सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने पाकिस्तानी एंकर को भी जमकर सुनाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हालांकि भज्जी ने ये कुछ महीने पहले पाकिस्तानी शो में कही थी, मगर उनका वो बयान एक बार फिर वायरल होने लगा.
ADVERTISEMENT
हरभजन ने शो में भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे को लेकर सवाल पूछा गया. एंकर का कहना था कि दुनिया की बड़ी अभी खेलकर गई है तो क्या टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने भी नहीं आएगी. इस पर भज्जी ने कहा-
यदि हमारे खिलाड़ी पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं है तो हम टीम वहां नहीं भेंजेंगे. यदि आप खेलना चाहते हैं तो खेलो, यदि नहीं तो मत खेलो. भारतीय क्रिकेट पाकिस्तान के बिना भी सर्वाइव कर सकती है. यदि आप लोग भारतीय क्रिकेट के बिना सर्वाइव कर सकते हैं तो करो.
हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन की चर्चा
पाकिस्तान 8 साल के इंतजार के लौटी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आधिकारिक मेजबान है. इस टूर्नामेंट का पिछला एडिशन 2017 में खेला गया था, जहां पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था. इस सप्ताह के शुरुआत में ऐसी रिपोर्ट आई थी कि बीसीसीआई आईसीसी से टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर कराने की मांग करेगा. ऐसे में भारत के मैच दुबई या श्रीलंका में हो सकते हैं.
पाकिस्तान ने इससे पहले लाहौर को भारत के मैच के लिए कथित तौर पर चिह्नित किया था. टूर्नामेंट अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेला जाएगा. मगर टीम इंडिया के पाकिस्तान दौर को लेकर काफी चर्चा चल रही है. पाकिस्तान ने पिछले साल एशिया कप की मेजबानी की थी, मगर भारत के सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत श्रीलंका में खेले गए थे.
ये भी पढ़ें