एमएस धोनी का पार्टी में हुक्का पीते हुए VIDEO वायरल, फैंस बोले- 'ये तुम गलत उदाहरण दे रहे हो'

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान को हाल ही में एक पार्टी में हुक्का पीते हुए देखा गया. इसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. कई फैंस इसे गलत बता रहे हैं और कह रहे हैं कि धोनी सही उदाहरण पेश नहीं कर रहे.

Profile

SportsTak

एमएस धोनी

एमएस धोनी

Highlights:

धोनी का हुक्का पीते हुए वीडियो खूब वायरल हो रहा है

धोनी को एक पार्टी में ऐसा करते हुए देखा गया

धोनी को ऐसा करता देख कई फैंस नाराज हैं

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (Ms Dhoni) आईपीएल 2024 की तैयारी में जुट गए हैं. चेन्नई को आईपीएल 2023 में खिताब दिलाने वाला कप्तान साल 2024 में टीम के लिए आखिरी सीजन खेल सकता है. धोनी ने पिछले सीजन ही साफ कर दिया था कि वो टीम के लिए और सीजन खेलने वाले हैं. धोनी ने पिछला सीजन घुटने में चोट के बावजूद खेला था और सीजन खत्म होने के बाद उन्होंने घुटने की सर्जरी भी कराई. ऐसे में धोनी अब पूरी तरह रिकवर कर चुके हैं और अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं.

 

हुक्का पीते नजर आए माही


बता दें कि धोनी अक्सर ट्रेंड करते रहते हैं. हाल ही में धोनी को एक पार्टी में हुक्का पीते हुए देखा गया. फैंस को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ और कोई भी ये बात मानने को तैयार नहीं हुआ कि धोनी हुक्का पी सकते हैं. हालांकि अब ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. कई लोग धोनी को यहां तक कह रहे हैं कि वो जो भी कर रहे हैं इसका असर युवाओं पर होगा. वहीं कुछ इसका समर्थन भी कर रहे हैं और यहां तक कह रहे हैं कि वो जो चाहें वो कर सकते हैं क्योंकि उनकी अपनी जिंदगी है.

 

 

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जॉर्ज बेली जो धोनी के साथ राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के लिए खेल चुके हैं वो साफ कर चुके हैं कि धोनी को हुक्का काफी ज्यादा पसंद है. बेली ने कहा था कि धोनी खुद के कमरे में ही हुक्का बनाते हैं जहां साथी खिलाड़ी भी आते हैं और सभी एक दूसरे संग बात करते हैं.

 

क्रिकेट.कॉम के साथ बातचीत में बेली ने कहा था कि धोनी को शीशा और या हुक्का पसंद है. ऐसे में वो अपने कमरे में हुक्का लगाते हैं और सभी के लिए ओपन डोर पॉलिसी है. कई युवा खिलाड़ी आपको उनके रूम के भीतर मिल जाएंगे.

 

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल की नीलामी में कई ऐसे शानदार खिलाड़ियों को अपनी टीम में लिया है जिससे उनकी टीम और ज्यादा मजबूत हो गई है. इसमें डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र और शार्दुल ठाकुर का नाम शामिल है. डिफेंडिंग चैंपियन ने उस वक्त सभी को चौंका दिया जब उन्होंने समीर रिजवी को 8.4 करोड़ रुपए में खरीदा.

 

आईपीएल 2024 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा स्क्वॉड- अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, महीश तीक्षणा, महीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, मोईन अली, एमएस धोनी, मुकेश चौधरी, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शेख रशीद, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्तिफिजुर रहमान, अरावेली अवनीश. 

 

ये भी पढ़ें

IPL नीलामी में जिसे नहीं मिले दो करोड़, उसी ने 12 चौके से ठोके 79 रन, मैक्सवेल की टीम को 7 विकेट से मिली हार
टेस्ट टीम इंडिया से बाहर होते ही चेतेश्वर पुजारा का बल्ले से बवाल, 157 रनों की नाबाद पारी से दिया करारा जवाब
IND vs AFG : भारत के खिलाफ सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने किया टीम का ऐलान, 19 खिलाड़ियों को दी जगह

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share