चेतेश्वर पुजारा के लिए अब टीम इंडिया के बंद हो चुके हैं दरवाजे? पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा - गौतम गंभीर भी...

Cheteshwar Pujara : टीम इंडिया में वापसी के लिए चेतेश्वर पुजारा के रास्ते अब बंद हो चुके हैं और इस पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने गंभीर का नाम लेकर जताई हैरानी.

Profile

Shubham Pandey

WTC 2023 के फाइनल मैच में आउट होने के बाद पवेलियन जाते चेतेश्वर पुजारा

WTC 2023 के फाइनल मैच में आउट होने के बाद पवेलियन जाते चेतेश्वर पुजारा

Highlights:

Cheteshwar Pujara : टीम इंडिया की वापसी की स्कीम से बाहर चेतेश्वर पुजारा

Cheteshwar Pujara : चेतेश्वर पुजारा को बाहर रखने से पाकिस्तानी खिलाड़ी हैरान

Cheteshwar Pujara : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रेड बॉल से खेली जाने वाली दलीप ट्रॉफी के लिए जहां कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया. वहीं विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को इससे दूर रखा. इसके अलावा अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा का नाम भी दलीप ट्रॉफी में शामिल नहीं किया गया है. जिससे माना जा रहा है कि पुजारा के लिए अब टीम इंडिया के रास्ते पूरी तरह से बंद हो चुके हैं और इस मसले पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने चुप्पी तोड़ी है.

 

बासित अली ने क्या कहा ?


पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने पुजारा का नाम दलीप ट्रॉफी में नहीं होने पर हैरानी जताते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

 

मैंने दलीप ट्रॉफी की टीमें देखी और सबसे बड़ी हैरानी तब हुई जब उसमें तीन से चार नाम नजर नहीं आए. इसमें अजिंक्य रहाणे और पुजारा का नाम नहीं है जबकि संजू सैमसन और रिंकू सिंह का नाम नजर नहीं आया. शिवम दुबे को चुना गया क्योंकि उन्हें ऑलराउंडर के तौरपर तैयार किया जा रहा है. लेकिन मेरे हिसाब से पुजारा ऑस्ट्रेलिया में होने वाली सीरीज के दौरान बेहतर साबित हो सकते थे. गौतम गंभीर के होने के बावजूद पुजारा का नाम नहीं है. यहां तक की रिंकू सिंह भी नहीं है.

 

दलीप ट्रॉफी में कितनी टीमें लेंगी भाग 

 

बता दें कि दलीप ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने चार टीमें बनाई हैं. टीम-ए का कप्तान शुभमन गिल, टीम-बी का कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन, टीम-सी का कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, और टीम-डी का कप्तान श्रेयस अय्यर को चुना गया है. इतना ही नहीं इस टूर्नामेंट के दौरान ऋषभ पंत भी एक्सीडेंट की घटना के बाद पहली बार रेड बॉल क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. 

 

दलीप ट्रॉफी 2024: पूरा कार्यक्रम

 

5-8 सितंबर, 2024: भारत ए बनाम भारत बी - जगह: ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम, अनंतपुर* (जगह परिवर्तन के अधीन)
5-8 सितंबर, 2024: भारत सी बनाम भारत डी - जगह: एसीए एडीसीए ग्राउंड, अनंतपुर* (जगह परिवर्तन के अधीन)
12-15 सितंबर, 2024: भारत ए बनाम भारत डी - जगह: ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम, अनंतपुर
12-15 सितंबर, 2024: भारत बी बनाम भारत सी - जगह: एसीए एडीसीए ग्राउंड, अनंतपुर
19-22 सितंबर, 2024: भारत ए बनाम भारत सी - जगह: ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम, अनंतपुर
19-22 सितंबर, 2024: भारत बी बनाम भारत डी – स्थल: एसीए एडीसीए ग्राउंड, अनंतपुर

 

ये भी पढ़ें :- 

'वो मर सकती थी...', विनेश फोगाट के कोच का चौंकाने वाला खुलासा, वजन कम करने वाली रात की बताई काहानी

WTC 2025 के फाइनल में टीम इंडिया कैसे रखेगी कदम? बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के सामने सीरीज से पहले जानिए सभी समीकरण
गौतम गंभीर और एमएस धोनी को दिनेश कार्तिक ने अपनी ऑल टाइम XI से रखा बाहर, जानिए किन खिलाड़ियों को दिया मौका

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share