'धोनी ने खिलाड़ियों को चेतावनी दी थी, नहीं सुधरे तो वर्ल्ड कप टीम में नहीं खिलाऊंगा', पूर्व भारतीय कोच का बड़ा खुलासा

धोनी ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के चेतावनी दी थी और कहा था कि अगर सभी ने फिटनेस पर काम नहीं किया तो उन्हें वर्ल्ड कप टीम से बाहर निकाल देंगे.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

मैच के दौरान फील्डिंग सेट करते एमएस धोनी

मैच के दौरान फील्डिंग सेट करते एमएस धोनी

Highlights:

धोनी ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को खूब सुनाई थीधोनी ने इस दौरान कहा था कि खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस और आगे लेकर जानी होगी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को उनके शांत दिमाग के लिए जाना जाता है. एक कप्तान के तौर पर धोनी का रिकॉर्ड बेहद शानदार है. धोनी को हम अक्सर मैदान पर शांत देखते हैं. चाहे टीम हारती है या जीतती है, धोनी कभी भी मैदान पर अपनी भावना नहीं दिखाते हैं. धोनी नए खिलाड़ियों का सपोर्ट करने के लिए जाने जाते हैं. वहीं अपनी कप्तानी में धोनी ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन जैसे खिलाड़ियों को तैयार करते हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में यही वो खिलाड़ी हैं जो राज कर रहे हैं. धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट में कैप्टन कूल नाम से भी जाना जाता है.

 

धोनी हमेशा शांत रहते हैं लेकिन कई बार ऐसा हुआ है जब उन्हें मैदान पर आग बबूला देखा गया है. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व भारतीय फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने अपनी किताब कोचिंग बियॉन्ड माय डेज में भारत और वेस्टइंडीज के बीच साल 2014 में हुए वनडे मुकाबले का खुलासा किया है. धोनी ने इस दौरान खिलाड़ियों को चेतावनी दी थी और कहा था कि अगर उन्होंने अपनी फील्डिंग और फिटनेस सही नहीं की तो वो इन खिलाड़ियों को साल 2015 वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम में नहीं रखेंगे.

 

धोनी ने हर खिलाड़ी को किया था ट्रोल


श्रीधर ने लिखा कि, हम साल 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेल रहे थे. हम ये मैच आसानी से जीत चुके थे लेकिन हमने फील्डिंग में बेहद खराब प्रदर्शन किया था. धोनी इस दौरान काफी ज्यादा गुस्से में थे क्योंकि टीम की फिटनेस काफी ज्यादा खराब हो चुकी थी. धोनी ने इसके बाद ड्रेसिंग रूम में कहा कि हमें अपनी कमर कसनी होगी. हमने अपनी ताकत से नहीं खेला. ये मैच हमारे लिए अहम था. हम जीत गए हैं लेकिन हम यहां हार भी सकते थे.

 

श्रीधर ने अपनी किताब में आगे लिखा कि धोनी ने ड्रेसिंग रूम के भीतर सभी की खूब क्लास लगाई थी. उन्होंने हर खिलाड़ी से ये साफ कह दिया था कि अगर वो फिटनेस में सुधार नहीं करते हैं तो वो वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो जाएंगे. और वो कोई भी खिलाड़ी हो सकता है.

 

बता दें कि भारत अपना विश्व कप खिताब बचाने में विफल रहा था और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था. भारत लीग चरण में अपराजित रहा था और सभी छह मैच जीते थे. क्वार्टर फाइनल में मेन इन ब्लू ने बांग्लादेश पर एकतरफा जीत दर्ज की थी. लेकिन सेमीफाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी. साल 2017 में, भारत ने खिलाड़ियों के लिए फिटनेस बनाए रखना अनिवार्य कर दिया. टीम प्रबंधन ने चयन के लिए यो-यो टेस्ट पास करना अनिवार्य कर दिया था और टेस्ट में असफल होने वालों को बाहर कर दिया गया. खिलाड़ियों के लिए एक निश्चित स्तर की फिटनेस बनाए रखना अभी भी अनिवार्य है.

 

ये भी पढ़ें

राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ का टी20 मैच में बवाल, गेंदबाजों के सामने दिखाई अपनी क्लास, फिर भी हार गई टीम, VIDEO
IND vs AUS: भारत को हराने के लिए उतावला है यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, बॉर्डर गावस्कर सीरीज से पहले टीम इंडिया को दी चेतावनी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share