नई दिल्ली। भारतीय सरजमीं पर खेली जा रही घरेलू टी20 सैय्यद मुश्ताक अली ट्राफी में खिलाड़ियों का जलवा जारी है. इसी कड़ी में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में न चयनित होने वाले संजू सैमसन ने जहां पहले सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीर डालकर चयनकर्ताओं को घेरा था. उसके बाद अब बल्ले से भी करार जवाब दिया है. संजू ने दिल्ली के पालम ग्राउंड में खेले गए मैच में विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली. जिसके चलते उनकी टीम ने रोमांचक प्रीक्वार्टर मैच में हिमांचल को आठ विकेट से हराया.
ADVERTISEMENT
मैच में केरल के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जो की सही साबित हुआ मैच की चौथी ही गेंद पर हिमांचल के अंकुश बैंस को पवेलियन की राह दिखाकर बेसिल थंपी ने केरल को शानदार शुरुआत दिलाई. हालांकि दूसरे छोर पर हिमांचल के सलामी बल्लेबाज राघव धवन ने 65 रनों की शानदार पारी खेली और टीम का स्कोर जैसे-तैसे छह विकेट के नुकसान पर 145 रन तक पहुंचा. केरल की तरफ से सबसे अधिक दो विकेट सुधेसन मिधुन ने लिए.
संजू और अजहरुद्दीन ने जड़ी फिफ्टी
इस तरह 147 ररनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरल को सलामी बल्लेबाज रोहन कुन्नुमल और अजहरुद्दीन ने 34 रन की ठीक-ठाक शुरुआत दिलाई. पहला विकेट रोहन(22 रन) के रूप में गिरने के बाद तीन नंबर कप्तान संजू सैमसन बल्लेबाजी करने उतरें और उन्होंने आते ही मैदान में शानदार शॉट्स लगाना शुरू कर दिए. इसका आलम यह रहा कि संजू और अजहरुद्दीन के बीच दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की विशाल साझेदारी हुई. इस दौरान अजहरुद्दीन 60 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि 39 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से संजू ने 52 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली. केरल ने इस लक्ष्य को रोमांचक अंदाज से तीन गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. संजू के साथ क्रीज पर सचिन बेबी भी 5 गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद रहें. हिमांचल की तरफ से एक-एक विकेट आयुष जैमवाल और पनाक्ज जयसवाल ने लिए.
चयन न होने पर तस्वीरें की थी शेयर
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज का आगाज 17 नवंबर से होना है. जिसको लेकर विराट कोहली समेत जहां कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं वेंकटेश अय्यर, आवेश खान और हर्शल पटेल जैसे युवाओं को मौका भी दिया गया. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 सदस्यीय भारतीय टीम में अपना नाम न देख संजू थोड़ा निराश दिखे थे. टीम इंडिया का ऐलान होने के तुरंत बाद उन्होंने अपनी फील्डिंग करने की कुछ तस्वीरों को साझा करके चयनकर्ताओं को घेरा था. जिसके बाद अब बल्ले से भी तूफानी पारी खेलकर उन्होंने एक और करार जवाब दे दिया है.
ADVERTISEMENT