बड़ी खबर: गौतम गंभीर क्या टीम इंडिया के मुख्य कोच नहीं बनेंगे? बोले- अभी जवाब दे पाना...

गौतम गंभीर ने पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए ऑनलाइन इंटरव्यू दिया था. उनके अलावा डब्ल्यूवी रमन भी दावेदारी पेश की थी.

Profile

Shakti Shekhawat

गौतम गंभीर अभी कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर हैं.

गौतम गंभीर अभी कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर हैं.

Highlights:

गौतम गंभीर ने हाल ही में भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए इंटरव्यू दिया था.

गौतम गंभीर के मेंटॉर रहते केकेआर ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता.

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए रेस में सबसे आगे माना जा रहा है. लेकिन इस दिग्गज के एक जवाब ने मामले में ट्विस्ट ला दिया है. गंभीर ने टीम इंडिया का अगला मुख्य कोच बनने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में स्पष्ट जवाब नहीं दिया. उन्होंने सवाल को टालने की कोशिश की और कहा कि अभी इस बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है. गंभीर ने कोलकाता में इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक इवेंट में यह जवाब दिया. अभी राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के मुख्य कोच हैं लेकिन उनका कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ खत्म हो रहा है. गंभीर ने पिछले दिनों ऑनलाइन इंटरव्यू दिया था. उनके साथ डब्ल्यूवी रमन ने भी मुख्य कोच के लिए इंटरव्यू दिया था.

 

गंभीर के मेंटॉर रहते कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता. टीम 10 साल बाद चैंपियन बनी. इससे पहले उसने 2012 और 2014 में खिताब जीता था और तब गंभीर केकेआर के कप्तान थे. वे लखनऊ सुपर जायंट्स के भी मेंटॉर रहे हैं. इस भूमिका में कमाल करने के बाद ही भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में उनकी दावेदारी मजबूत हुई है. गंभीर ने कहा, 

 

मैं इतना दूर तक नहीं देखता. आप मुझे ग्रिल कर रहे हैं और सभी मुश्किल सवाल कर रहे हैं. अभी इसका जवाब देना मुश्किल है. मैं बस यह कह सकता हूं कि मैं यहां खुश हूं, एक शानदार सफर खत्म किया और इसका मजा लेने दीजिए. मैं अभी काफी खुशमिजाज स्थिति में हूं.

 

गंभीर बोले- मेरा काम देश को जिताना था

 

गंभीर ने खेलने के समय में भारत की कप्तानी संभाली है लेकिन इस भूमिका में लंबा मौका नहीं मिलने पर निराशा नहीं जताई. उन्होंने कहा,

 

मैंने हमेशा फैंस के लिए परफॉर्म करने के बारे में सोचा है और ट्रेनिंग करियर के आखिरी साल से मेरी यही सोच रही है. बीच में मुझे छह मैचों में भारत की कप्तानी करने का सम्मान मिला. मैंने अपनी सबसे अच्छी काबिलियत के साथ ऐसा किया. मुझे कोई मलाल नहीं है क्योंकि मेरा काम सीरीज में कप्तानी करना नहीं था. मेरा काम देश को जीत दिलाना था या फिर जिस भी टीम के लिए खेल रहा हूं उसे जीताना.

 

ये भी पढे़ं

SA vs ENG: इंग्लिश खिलाड़ी ने लाइव मैच में की चीटिंग, अंपायर ने नॉट आउट कहा तो भिड़ गए कप्तान, देखिए Video

T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया बिना खेले हासिल कर सकती है सेमीफाइनल का टिकट, लेकिन झेलना पड़ेगा ये तगड़ा नुकसान, जानिए नए समीकरण?
IND vs BAN : विराट कोहली की खराब फॉर्म पर विंडीज दिग्गज ब्रायन लारा का विस्फोटक बयान, कहा - '24 गेंद में 24 रन कोई महानता नहीं'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share