गौतम गंभीर ने मोहम्मद कैफ के 'बेस्ट टीम वर्ल्ड कप नहीं जीती' वाले बयान पर कही बड़ी बात, बोले- जो फाइनल...

गौतम गंभीर आईपीएल 2024 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स छोड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ गए. वे यहां पर टीम के मेंटॉर होंगे. जानिए उन्होंने आईपीएल को लेकर क्या कहा.

Profile

Nitin Srivastava

गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप 2023 में खेली भारतीय क्रिकेट टीम की सराहना की है.

गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप 2023 में खेली भारतीय क्रिकेट टीम की सराहना की है.

Highlights:

गौतम गंभीर का कहना है कि भारत भले ही फाइनल हार गया लेकिन वर्ल्ड कप 2023 में उसने जबरदस्त खेल दिखाया.

गौतम गंभीर ने कहा कि कोलकाता नाइट राडइर्स के साथ वापस आना उनके लिए घर वापसी है.

गौतम गंभीर का मानना है कि भारत ने भले ही वर्ल्ड कप 2023 का खिताब न जीता हो लेकिन टीम ने शानदार खेल दिखाया. उनका कहना है कि जो भी टीम में शामिल रहे वे सभी बधाई के पात्र हैं. इस तरह का दबदबा लंबे समय बाद देखने को मिला है. गौतम गंभीर ने मोहम्मद कैफ के उस बयान पर भी टिप्पणी की जिसमें कहा गया था कि टूर्नामेंट की बेस्ट टीम ने खिताब नहीं जीता. उनका इशारा ऑस्ट्रेलिया की तरफ था. कैफ का मानना है कि कागजों में भारत मजबूत था और उसका खेल सबसे अच्छा था. गंभीर ने इस बारे में पूछे जाने पर कैफ के बयान से सहमति नहीं जताई.

 

गंभीर ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में भारत के वर्ल्ड कप अभियान पर कहा, 'फाइनल से पहले भी मैंने यह बोला था कि जब आप वर्ल्ड कप जीते तब ही चैंपियन साइड हैं. आप जिस तरह से वर्ल्ड कप खेले हैं उससे चैंपियन हैं. लेकिन मेरा यह मानना है कि कई लोगों ने माना कि बेस्ट टीम नहीं जीती लेकिन बेस्ट टीम ही जीती है. आपको ऑस्ट्रेलिया को क्रेडिट देना होगा. क्योंकि आखिराकर जो फाइनल जीतता है वही विजेता कहलाता है. इसके बावजूद टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया. मैं किसी एक खिलाड़ी की बात नहीं करूंगा. सारे खिलाड़ियों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया वे बधाई के पात्र हैं. इस तरह का दबदबा लंबे समय के बाद देखने को मिला है. जिस तरह की गेंदबाजी हुई है उन्हें जितना क्रेडिट दिया जाए वह कम है.'

 

केकेआर से जुड़ने पर क्या बोले गंभीर

 

गंभीर आईपीएल 2024 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स छोड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ गए. वे यहां पर टीम के मेंटॉर होंगे. वे इस टीम की कप्तानी कर चुके हैं और दो बार चैंपियन बनाकर गए थे. गंभीर ने 26 नवंबर को ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग के उद्घाटन के मौके पर अपने कदम के बारे में कहा, 'घर वापसी एक बड़ी अच्छी चीज है. लेकिन चुनौती रहेगी. चुनौती स्वीकार करनी चाहिए. उम्मीद है कि इस पर खरा उतर पाएंगे. क्योंकि एक अकेला मेंटॉर यह काम नहीं कर सकता. खिलाड़ियों को भी करना होगा. जितनी सच्चाई और मेहनत से काम करेंगे उससे नतीजे हमारे पक्ष में जाएंगे.'

 

गंभीर ने साथ ही कहा कि अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली अच्छी फॉर्म में हैं और टीम को जीत दिला सकते हैं तो उन्हें अगले टी20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहिए. उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता है नतीजों से पड़ता है और वही अहम होता है.

 

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल ने भारत की जीत के बाद ऋतुराज गायकवाड़ को सॉरी क्यों बोला?

बड़ी खबर: हार्दिक पंड्या ने गुजरात टाइटंस से कहा था मुझे मुंबई में जाना है, MI ने कैमरन ग्रीन के लिए RCB से पहले दो फ्रेंचाइज से किया कॉन्टेक्ट
पाकिस्तान को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सताया डर, BCCI से जुड़ी इस वजह से ICC से मुआवजे की रख दी मांग

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share