अगर स्लिम लड़के चाहिए तो फैशन शो में जाओ, सरफराज को टीम में न चुनने पर भड़के सुनील गावस्कर, सेलेक्टर्स की भी लगाई क्लास

डोमेस्टिक में बल्ले से आग बरसाने वाले

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

डोमेस्टिक में बल्ले से आग बरसाने वाले सरफराज खान उस वक्त से लगातार सुर्खियों में हैं. जब से ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया का का ऐलान किया गया है. सरफराज को इस टीम में जगह नहीं दी गई लेकिन इसके बावजूद ये बल्लेबाज शतक पर शतक बनाता चला गया. लेकिन इन सबके बीच अब टीम इंडिया के लेजेंड्री क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दे दिया है. गावस्कर ने बीसीसीआई के सेलेक्टर्स की जमकर खिचांई की है. गावस्कर ने सरफराज का समर्थन किया है. मुंबई के इस बल्लेबाज के नाम साल 2020 के बाद 12 शतक, एक तिहरा शतक और दो दोहरे शतक हैं. पिछले तीन डोमेस्टिक सीजन में सरफराज ने 2441 रन बनाए हैं. लेकिन इसके बावजूद सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया.

 

गावस्कर भड़के
अब गावस्कर ने सेलेक्शन पॉलिसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि, अगर सेलेक्टर्स को पतले खिलाड़ी चाहिए तो उन्हें फैशन शो से मॉडल चुनना चाहिए. सरफराज के समर्थन में गावस्कर ने कहा कि, किसी भी बल्लेबाज के लिए शतक लगाना आसान नहीं है. गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि, अगर आप अनफिट हैं तो आप शतक नहीं लगा पाएंगे. ऐसे में क्रिकेट में फिटनेस उतना ज्यादा जरूरी नहीं है. मुझे यो- यो टेस्ट या किसी और टेस्ट से दिक्कत नहीं है. लेकिन यहां सिर्फ यही टेस्ट सेलेक्शन के लिए जायज नहीं होना चाहिए. आपको ये देखना होगा कि एक खिलाड़ी क्रिकेट खेलने के लिए फिट है या नहीं. अगर कोई खिलाड़ी खेलने के लिए फिट है तो उसके लिए इन सब चीजों की जरूरत नहीं है.

 

गावस्कर ने आगे कहा कि, जब वो शतक बना रहे हैं तो वो मैदान से बाहर नहीं हैं. वो वापस मैदान पर आ रहे हैं. और इससे साफ पता चलता है कि ये खिलाड़ी कितना ज्यादा फिट है. इसलिए अगर आपको पतले लोग ही चाहिए तो आप फैशन शो में जाईए. क्रिकेटर हर तरह के होते हैं लेकिन आपको सिर्फ रन और विकेट देखने चाहिए.

 

मुंबई के इस बल्लेबाज ने हाल ही में चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच में दिल्ली के खिलाफ अपना 13वां फर्स्ट क्लास शतक लगाया था. उन्होंने 155 गेंदों पर 125 रन बनाए थे जिसमें 16 चौके और 4 छक्के शामिल थे. ऐसे में टेस्ट टीम में सूर्यकुमार यादव के सेलेक्शन के बाद कई फैंस ने यहां टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स पर सवाल उठाए थे कि इतने सारे रन बनाने के बावजूद भी आप कैसे किसी और बल्लेबाज को चुन सकते हैं.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share