शुभमन गिल ने दिया सरप्राइज तो इमोशनल हो गए आईपीएल खेलने वाले पहले आदिवासी खिलाड़ी के पिता, एयरपोर्ट पर हैं सिक्‍योरिटी गार्ड, Video

Shubman Gill, IPL 2024: इंग्‍लैंड को हराने के बाद टीम इंडिया रांची से रवाना हुई,जहां एयरपोर्ट पर शुभमन गिल की मुलाकात गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी के पिता से हुई, जो एयरपोर्ट पर सिक्‍योरिटी गार्ड हैं

Profile

किरण सिंह

रॉबिन मिंज के पिता (बाएं) और गुजरात टाइटंस के कप्‍तान शुभमन गिल (दाएं)

रॉबिन मिंज के पिता (बाएं) और गुजरात टाइटंस के कप्‍तान शुभमन गिल (दाएं)

Highlights:

Shubman Gill: शुभमन गिल पहली बार आईपीएल में कप्‍तानी करेंगे

Shubman Gill: गिल ने साथी खिलाड़ी रॉबिन मिंज के पिता को दिया सरप्राइज

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बुधवार को अपनी टीम गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी रॉबिन मिंज (Robin Minz) के पिता को सरप्राइज दिया. एयरपोर्ट पर अचानक मिले सरप्राइज को देखकर आईपीएल खेलने वाले पहले आदिवासी खिलाड़ी रॉबिन के पिता इमोशनल हो गए. दरअसल इंग्‍लैंड के खिलाफ चौथा टेस्‍ट मैच खेलने के बाद टीम इंडिया रांची से रवाना हुई, जहां बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सिक्‍योरिटी गार्ड का काम करने वाले रॉबिन के पिता से गिल ने मुलाकात की. 

 

इस दौरान गिल ने उनसे बात की, उनसे हाथ मिलाया और साथ में फोटो भी ली. रॉबिन के पिता और गिल की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.  रॉबिन मिंज आईपीएल खेलने वाले पहले आदिवासी क्रिकेटर हैं. दिसंबर में ऑक्‍शन में गुजरात टाइटंस ने उन्‍हें 3.6 करोड़ रुपये में खरीदा था. 

 

एयरपोर्ट पर सिक्‍योरिटी गार्ड हैं रॉबिन के पिता

रॉबिन को जब गुजरात ने खरीदा था तो उनके मां और पिता दोनों फोन पर रोने लगे थे. उनके पिता फ्रांसिस जेवियर मिंज रिटायर्ड आर्मी मैन है. वो 9 बिहार रेजिमेंट में तैनार रहे थे. फिलहाल वो रांची एयरपोर्ट पर बतौर सिक्‍योरिटी गार्ड इनर सर्किल में बोर्डिंग पास चेक करते हैं. 21 साल के रॉबिन की आईपीएल ऑक्‍शन में डिमांड उनके घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन के कारण थी. झारखंड अंडर-19 ईस्ट जोन टूर्नामेंट में उन्‍होंने 5 मैंचो में कुल 3 शतक लगाए थे. उनके कोच का मानना है कि उनमें वेस्‍टइंडीज के प्‍लेयर्स की तरह पावर है. वो एक ओवर में 20 रन तक बना सकते हैं.  

 

 


रॉबिन के पिता के लिए गिल का पोस्‍ट

वहीं गिल की बात करें तो वो अपने करियर में पहली बार आईपीएल में कप्‍तानी करेंगे. हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस में जाने के बाद गिल को गुजरात टाइटंस का कप्‍तान बनाया गया. गिल ने रॉबिन मिंज के पिता से अपनी मुलाकात के बारे में इंस्‍टाग्राम पर भी लिखा. उन्‍होंने फोटो शेयर करते हुए कहा-

 

रॉबिन मिंज के पिता से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. आपका सफर और मेहनत प्रेरणादायक है. मैं आपको आईपीएल में देखने के लिए उत्सुक हूं. 

 

ये भी पढ़ें

BCCI Central Contract का ऐलान, 30 खिलाड़ियों को मिला करोड़ों का कॉन्ट्रेक्ट, ये दिग्गज बाहर

तीन स्टार खिलाड़ी IPL 2024 से बाहर, 8 बड़े नाम अभी भी चोटिल जिनमें से 3 के खेल पाने पर संदेह, टीमों में खलबली!

ICC Test Rankings: भारत को रांची टेस्ट में जीत दिलाने वाले ध्रुव जुरेल ने टेस्ट रैंकिंग्स में लगाई सबसे बड़ी छलांग, अंग्रेज बल्लेबाज के साथ पहली बार हुआ ऐसा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share