आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर में शनिवार को हाहाकारी मैच खेला गया. जहां भारतीय मूल के गेंदबाज आयुष शुक्ला के दम पर हॉन्ग कॉन्ग के महज 10 गेंदों में ही मंगोलिया के खिलाफ 9 विकेट से मुकाबला जीत लिया. आयुष ने अपने चारों ओवर मेडन फेंके, जिसमें एक विकेट भी लिया. वो कनाडा के साद बिन जफर और न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्युसन के बाद टी20 क्रिकेट में चार ओवर के स्पैल में एक भी रन ना देने वाले तीसरे और एशिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं.
ADVERTISEMENT
आयुष की खौफनाक गेंदबाजी के आगे मंगोलिया हॉन्ग कॉन्ग को 18 रन का टारगेट ही दे पाई, जिसे हॉन्ग कॉन्ग की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 1.4 ओवर में हासिल कर लिया. हॉन्ग कॉन्ग ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास की तीसरी सबसे तेज जीत हासिल की. पहले बैटिंग करने उतरी मंगोलिया की पूरी टीम 14.2 ओवर में 17 रन पर ऑलआउट हो गई. कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर पाया. चार बल्लेबाज तो खाता तक नहीं खोल पाए.
आयुष का बरपा कहर
मंगोलिया के लिए सबसे ज्यादा पांच रन मोहन विवेकनंनद ने बनाए. मंगोलिया के बल्लेबाजों ने हॉन्ग कॉन्ग के अटैक के सामने घुटने टेक दिए. आयुष ने चार ओवर में बिना कोई रन दिए एक विकेट लिया. उन्होंने बट यालल्ट नामसराय को बोल्ड किया. जबकि एहसान खान ने तीन ओवर में पांच रन पर चार विकेट, अनस खान ने दो ओवर में चार रन पर दो विकेट, यासिम मुर्तजा ने 1.2 ओवर में एक रन पर दो विकेट लिए.
18 रन के टारगेट के जवाब में उतरी हॉन्ग कॉन्ग ने 10 गेंदों में जीत हासिल की. हॉन्ग कॉन्ग ने पहला विकेट 1.1 ओवर में जैमी एटिंसन के रूप में गंवाया. इसके बाद जीशान अली ने कप्तान निजाकत खान के साथ मिलकर टीम को 110 गेंद पहले जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें