'मेरे दो बच्चे हो चुके हैं, तबसे तुम्हारी सेंचुरी नहीं आई', विराट कोहली का इंग्लैंड के खिलाड़ी ने क्यों उड़ाया मजाक, अब खुला राज

साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाड़ी एलेक्स लीज ने विराट कोहली (Virat Kohli) का एजबेस्टन टेस्ट मैच के दौरान क्यों उड़ाया था मजाक, अब बड़े राज से उठा पर्दा.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

एलेक्स लीज और विराट कोहली

एलेक्स लीज और विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली पर एलेक्स लीज ने किया बड़ा खुलासाइंग्लैंड दौरे पर कोहली का उड़ाया था मजाक

भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में विराट कोहली का बल्ला जमकर रन उगल रहा है. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब विराट कोहली शतक और रन के लिए तरस रहे थे. करीब तीन साल तक कोहली एक शतक को जूझते रहे और इस दौरान वह इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने साल 2022 में भी गए हुए थे. इसी सीरीज के एजबेस्टन टेस्ट मैच में एलेक्स लीज और विराट कोहली के बीच बहस देखने को मिली थी. जिस पर लीज ने कोहली से क्या कहकर उनका मजाक बनाया था. अब बड़ा खुलासा कर डाला है.

 

एलेक्स लीज ने क्या कहा ?


एलेक्स लीज ने बैजबॉल नाम की एक किताब पर बड़ा खुलासा करते हुए एजबेस्टन टेस्ट मैच के बारे में बताया कि कोहली काफी अधिक स्लेज कर रहे थे. वह कई बार हमसे भिड़ रहे थे. इसलिए वह मुझे एक समय इडियट लग रहे थे. लेकिन फिर बाद में मुझसे रहा नहीं गया और मैंने भी उन्हने जवाब दे डाला.

 

लीज ने आगे बताया कि जब कोहली मुझसे भिड़ने लगे तब मैंने उनसे कहा कि मेरे दो बच्चे हो चुके हैं. तबसे तुमने एक भी सेंचुरी नहीं लगाई है. इसके बाद मामला शांत हो गया.

 

तीन साल शतक नहीं जड़ सके कोहली 


वहीं विराट कोहली की बात करें तो साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ने के बाद कोहली का बुरा दौर करीब तीन साल तक जारी रहा. इस दौरान उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे थे. तभी विराट कोहली ने साल 2022 एशिया कप में टी20 मैच के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर तीन साल से जारी सेंचुरी का सूखा समाप्त किया. इसके बाद से लेकर अभी तक कोहली का धमाक जारी है. वर्ल्ड कप 2023 में कोहली भारत के लिए चार मैचों में एक शतक सहित कुल 354 रन ठोक चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share