6 मैचों में 556 रन बनाने वाले सरफराज खान चोट के चलते ईरानी कप से हुए बाहर, केएल राहुल का दोस्त कप्तान

साल 2022-23 सीजन में

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

साल 2022-23 सीजन में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के धांसू प्रदर्शन के चलते उन्हें टेस्ट डेब्यू करने का सबसे बड़ा दावेदार बताया जा रहा था. लेकिन असली कमाल सरफराज ने रणजी सीजन में किया जब उन्होंने 92.66 की औसत से 6 मैचों में कुल 556 रन बनाए हैं. हालांकि इस प्रदर्शन के बावजूद भी उनकी जगह टेस्ट टीम में नहीं बन पाई. लेकिन इससे भी बड़ा झटका इस खिलाड़ी को अब लगा है जब चोट के चलते वो ईरानी कप टीम से बाहर हो गए हैं. सरफराज को अंगुली की चोट लगी है. इसलिए उनका चयन ईरानी कप टीम में नहीं हो पाया है.

 

सरफराज खान रेस्ट ऑफ इंडिया टीम से भी बाहर

 

सरफराज खान का नाम रेस्ट ऑफ इंडिया टीम में भी नहीं है. टीम में कई ओपनर्स हैं लेकिन चोट के चलते सरफराज को जगह नहीं मिल पाई है. हालांकि बीसीसीआई ने अब तक टीम का ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है. ईरानी कप में सौराष्ट्र के खिलाफ सरफराज को खेलना था. वहीं रेस्ट ऑफ इंडिया में मध्यप्रदेश के साथ टक्कर है.

 

मयंक अग्रवाल संभाल सकते हैं कमान

 

रिपोर्ट के अनुसार ये भी कहा जा रहा है कि, मयंक अग्रवाल टीम की कप्तानी करेंगे. युश ढुल, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन और हार्विक देसाई उन बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं जिन्हें टीम में जगह मिली है.

 

उपेंद्र यादव इंडिया ए टीम का हिस्सा हैं. इसके अलावा स्पिनर सौरभ कुमार को भी रेस्ट ऑफ इंडिया में जगह मिली है. पुल्कित नारंग और मयंक मारकंडे जैसे स्पिनर्स भी टीम में शामिल हैं. वहीं नवदीप सैनी, मुकेश कुमार और चेतन सकारिया को पेसर्स की सूची में रखा गया है. मध्यप्रदेश की टीम में भी एक से एक नाम हैं. इसमें रजत पाटीदार, वेंकटेश अय्यर और आवेश खान जैसे सितारे हैं.

 

रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम: मयंक अग्रवाल, सुदीप कुमार घरामी, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, हार्विक देसाई, मुकेश कुमार, अतीत सेठ, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी, उपेंद्र यादव (wk), मयंक मारकंडे, सौरभ कुमार, आकाश दीप, बाबा इंद्रजीत, पुलकित नारंग, यश ढुल

 

ये भी पढ़ें: 

ENG vs NZ, 3rd Day Stumps : लाथम और कॉनवे के दमपर न्यूजीलैंड ने की वापसी, फॉलोऑन के बाद इंग्लैंड को दिया करारा जवाब

सेमीफाइनल में हरमनप्रीत को रन आउट करने वाली ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर हीली का हमला, कहा- 2 मीटर के लिए दम लगाना था वरना जिंदगी भर...


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share