IND vs AUS: टीम इंडिया की उपलब्धि देखती रही पूरी दुनिया, T20 क्रिकेट में 1 या 2 नहीं, 5वीं बार किया ये कमाल

भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 मैच 209 का टारगेट 8 विकेट के नुकसान पर हासिल करते हुए जीत लिया. इसी के साथ टीम ने कमाल का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया

Profile

किरण सिंह

टीम इंडिया के नाम बड़ा रिकॉर्ड

टीम इंडिया के नाम बड़ा रिकॉर्ड

Highlights:

भारत के नाम कमाल का रिकॉर्ड

टी20 में 5वीं हासिल किया 200 प्‍लस का टारगेट

टीम इंडिया ऐसा करने वाली पहली टीम बनीं

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) की कप्‍तानी में भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 2 विकेट से जीत लिया. भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया के दिए 209 रन के टारगेट को 19.5  ओवर में हासिल कर लिया. इसी के साथ भारत ने एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम ने टी20 क्रिकेट में एक या 2 नहीं, बल्कि 5 बार 200 रन से ज्यादा का टारगेट हासिल किया. भारतीय टीम पहली ऐसी टीम बन है, जिसने टी20 में 5 बार 200 से ज्‍यादा का टारगेट हासिल किया.


टीम इंडिया के इस कमाल को पूरी दुनिया देखती रह गई. सूर्या की टीम ने इस मामले में साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ दिया. साउथ अफ्रीका ने 4 बार टी20 क्रिकेट में 200 या उससे ज्‍यादा का टारगेट हासिल किया. पाकिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया की टीम 3-3 बार ऐसा कर चुकी है.

 

टी20 में भारत का सबसे बड़े टारगेट चेज

209 vs ऑस्‍ट्रेलिया, 2023
208 vs वेस्‍टइंडीज, 2019
207 vs श्रीलंका, 2009
204 vs न्‍यूजीलैंड, 2020
202 vs ऑस्‍ट्रेलिया,  2013

 

भारत और  ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेले गए 5 मैचों की सीरीज के पहले मैच की बात करें तो ऑस्‍ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 208 रन बनाए. जॉश इंग्लिस ने 50 गेंदों में 110 रन की पारी खेली. स्‍टीव स्मिथ ने 41 गेंदों में 52 रन ठोके. 209 के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने एक गेंद पहले सूर्या, इशान के दम पर टारगेट हासिल कर लिया. कप्‍तान सूर्या ने 42 गेंदों में 80 रन बनाए. उनके अलावा इशान ने 39 गेंदों में 58 रन और रिंकू सिंह ने 14 गेंदों में नॉटआउट 22 रन बनाए.  

 

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS: एक भी गेंद खेले बिना गायकवाड़ के नाम सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, टी20 में तीसरी बार भारतीय प्‍लेयर के साथ हुआ ऐसा

IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव ने ड्रेसिंग रूम में पहले कप्‍तानी ‘छोड़ी’, फिर बल्‍ले से मचाया कोहराम, ठोके तूफानी 80 रन

मोहम्मद शमी ने पीएम मोदी के टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में आने पर बड़ा बयान, बोले- मनोबल गिरा हुआ था और...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share