भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पहले यूथ टेस्ट की पहली पारी में 243 के स्कोर पर समेट दिया. स्टीवन होगन के 92 रन के बूते एक समय पांच विकेट पर 167 रन बनाने के बाद भी टीम मामूली स्कोर पर निपट गई. उसने आखिरी पांच विकेट महज 37 रन में गंवा दिए. मीडियम पेसर दीपेश देवेंद्रन 45 पर पांच विकेट के साथ सबसे सफल भारतीय बॉलर रहे. उनके अलावा किशन कुमार ने 48 रन देकर तीन विकेट लिए.
ADVERTISEMENT
हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर! जानिए कब तक होगी वापसी
ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के कप्तान विल मालाजुक ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया. दीपेश ने एलेक्स टर्नर (9) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. तीन गेंद बाद किशन ने एलेक्स ली यंग (18) तो आउट कर दिया. इससे 30 पर ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी पवेलियन लौट गई. इसके बाद होगन और कप्तान मालाजुक (21) ने 48 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 78 के स्कोर तक पहुंचाया. यहां पर अनमोलजीत सिंह ने साझेदारी को तोड़ा और मालाजुक को रवाना किया.
होगन और जेड हॉलिक (38) के बीच चौथे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी हुई. खिलन पटेल ने हॉलिक को आउट किया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेट लगातार गिरते रहे. उसने आखिरी सात विकेट 100 रन में गंवाए.
होगन ने की शानदार बैटिंग
होगन ने एक छोर से शानदार खेल दिखाया. उन्होंने 140 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. वह 246 गेंद में आठ चौकों से 92 रन बनाने के बाद सातवें विकेट के रूप में आउट हुए. निचले क्रम में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कोई भी लंबी पारी नहीं खेल सका. इससे पांच विकेट पर 206 के स्कोर से टीम 243 पर ढेर हो गई. आखिरी पांच में से तीन विकेट दीपेश ने लिए तो दो सफलता किशन को मिली.
टीम इंडिया दूसरे दिन करेगी बैटिंग
ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट गिरने के साथ ही पहले दिन का खेल समाप्त हो गया. अब दूसरे दिन का खेल जब शुरू होगा तो भारतीय टीम बैटिंग करेगी. भारत की ओर से कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी पारी का आगाज करेंगे.
भारतीय महिला टीम वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से नहीं करेगी हैंडशेक? क्या है ICC नियम
ADVERTISEMENT