NZ vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को चोट की वजह से लगा जोर का झटका, ग्लेन मैक्सवेल न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से बाहर

ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 1 अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैच की टी20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. उन्हें सीरीज के आगाज से एक दिन पहले प्रैक्टिस में चोट लग गई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ग्‍लेन मैक्‍सवेल

Story Highlights:

ग्लेन मैक्सवेल की जगह जॉश फिलिपी को ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुना गया.

ग्लेन मैक्सवेल भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं.

ऑस्ट्रेलियाई टीम को न्यूजीलैंड में तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है.

ऑस्ट्रेलियाई सुपरस्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैच की सीरीज नहीं खेल पाएंगे. 1 अक्टूबर से शुरू होने वाली सीरीज से वे बाहर हो गए. ग्लेन मैक्सवेल को सीरीज के आगाज से पहले नेट्स के दौरान एक शॉट से चोट लगी और उनके दाएं हाथ की कलाई में फ्रेक्चर हो गया. वे प्रैक्टिस में मिचेल ऑवन को बॉलिंग कर रहे थे और उनके स्ट्रेट ड्राइव से चोटिल हो गए.

IND vs WI: वेस्ट इंडीज का धाकड़ खिलाड़ी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर

ग्लेन मैक्सवेल की जगह ऑस्ट्रेलियाई ने विकेटकीपर बल्लेबाज जॉश फिलिपी को शामिल किया है. वे उनके रिप्लेसमेंट के साथ ही विकेटकीपर एलेक्स कैरी के कवर के तौर पर भी रहेंगे.

ग्लेन मैक्सवेल भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर!

 

मैक्सवेल को ऑस्ट्रेलिया भेज दिया गया है. वह आन वाले दिनों में स्पेशलिस्ट से मिलेंगे. उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे. अक्टूबर के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया को भारत के साथ पांच मैच की टी20 सीरीज खेलनी है. इसका आगाज 29 अक्टूबर के साथ होगा. हालांकि मैक्सवेल के इस सीरीज तक फिट होने की संभावना बहुत कम है. यह खिलाड़ी पिछले कुछ सालों में काफी चोटिल रहा है. हालांकि वे वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया के लिए अब केवल टी20 इंटरनेशनल ही खेलते हैं.

मैक्सवेल की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम में कौन शामिल हुआ

 

फिलिपी 2023 के बाद से पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम का हिस्सा बने हैं. वे हाल ही में भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ए के साथ खेले थे. यहां पर उन्होंने दो अनाधिकारिक टेस्ट में नाबाद 123, 39, और 50 रन की पारियां खेली थी. हालांकि टी20 क्रिकेट में वह हालिया समय में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. पिछले दो बिग बैश लीग सीजन में सिडनी सिक्सर्स के लिए वे केवल एक अर्धशतक लगा सके हैं. इस दौरान 24 पारियों में उनकी स्ट्राइक रेट 130 से नीचे रही है.

जॉश फिलिपी का कैसा है T20I रिकॉर्ड

 

अभी तक खेले 12 टी20 इंटरनेशनल में फिलिपी ने 109.48 की स्ट्राइक रेट से ही रन बनाए हैं. वे ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए ज्यादातर समय पर टॉप ऑर्डर में खेले हैं. पूरे टी20 करियर में नंबर चार से नीचे केवल 10 बार खेले और आखिरी बार ऐसा 2020 से पहले हुआ था.

जॉश फिलिपी पहले क्यों नहीं चुने गए थे

 

ऑस्ट्रेलिया की न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुनी गई में जॉश इंग्लिस के काफ इंजरी से बाहर होने के बाद फिलिपी के ही चुने जाने की संभावना थी. लेकिन कैरी को प्राथमिकता मिली. वह निचले क्रम में बैटिंग कर लेते हैं. इसलिए उन्हें फिलिपी से ऊपर वरीयता मिली.

न्यूजीलैंड दौरे की ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम

 

मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, टिम डेविड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल ऑवन, शॉन एबट, मार्कस स्टोइनिस, जॉश फिलिपी (विकेटकीपर), जेवियर बार्टलेट, बेन ड्वार्शिस, मैथ्यू कुह्नेमन, एडम जैंपा और जॉश हेजलवुड.

NZ vs AUS T20I सीरीज का शेड्यूल

मैच टीमें वेन्यू समय
पहला टी20 न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया माउंट मोन्गनुई 11.45AM
दूसरा टी20 न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया माउंट मोन्गनुई 11.45AM
तीसरा टी20 न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया माउंट मोन्गनुई 11.45AM

नेपाल ने रचा इतिहास, वेस्ट इंडीज को लगातार दूसरे मैच में चटाई धूल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share