India vs Ireland Series: टीम इंडिया के आयरलैंड दौरे का ऐलान, वेस्ट इंडीज सीरीज के फौरन बाद होगी टक्कर, देखिए पूरा कार्यक्रम

भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड दौरे का ऐलान हो गया है. यह दौरा अगस्त में होगा और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड दौरे का ऐलान हो गया है. यह दौरा अगस्त में वेस्ट इंडीज दौरे के बाद होगा. भारत और आयरलैंड (India vs Ireland T20I) के बीच तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे जो डबलिन के पास मालाहाइड में होंगे. यह मैच 18 अगस्त से 23 अगस्त के बीच होंगे. क्रिकेट आयरलैंड ने इस दौरे की पुष्टि कर दी है. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार आयरलैंड में टी20 सीरीज खेलने जा रही है. जून 2022 में भी उसने इस देश का दौरा टी20 सीरीज के लिए किया था. तब इन दोनों देशों के बीच दो मैच की सीरीज हुई थी जो भारत ने 2-0 से अपने नाम की थी. पिछली बार की तरह इस बार भी हार्दिक पंड्या की कप्तानी में ही टीम इंडिया के जाने की संभावना है.

 

भारत का वेस्ट इंडीज दौरा 13 अगस्त को खत्म होगा. इसके बाद टी20 के खिलाड़ी यहीं से आयरलैंड के लिए रवाना होंगे. क्रिकेट आयरलैंड के सीईओ वारेन ड्यूट्रॉम ने एक बयान में कहा, '12 महीने में दूसरी बार हम भारतीय पुरुष टीम का स्वागत करके काफी खुश हैं. 2022 में हमने दो खचाखच भरे मैदान देखे थे इसलिए इस साल तीन मैच की सीरीज से फैंस को यादगार मौके का लुत्फ उठाने के ज्यादा अवसर मिलेंगे. बीसीसीआई का हम शुक्रिया कहते हैं उन्होंने भारतीय टीम के व्यस्त कार्यक्रम में आयरलैंड को शामिल किया और हमारे साथ मिलकर फैंस के हिसाब से शेड्यूल बनाया. यह मुकाबले शुक्रवार और रविवार को होंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा फैंस आ सकेंगे.'

 

भारत का बिजी शेड्यूल

 

वेस्ट इंडीज दौरे के साथ ही भारतीय टीम का बिजी शेड्यूल शुरू होगा. यह दौरा 12 अगस्त को पहले टेस्ट के साथ शुरू होगा. कैरेबियाई द्वीप में दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 के बाद आयरलैंड में तीन टी20 होंगे. इसके बाद 31 अगस्त से एशिया कप शुरू हो जाएगा. यह टूर्नामेंट 17 सितंबर तक चलेगा. फिर भारत को घरेलू जमीन पर ऑस्ट्रेलिया का वनडे सीरीज में सामना करना है. यह सब होने के बाद वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा जो 46 दिन चलेगा.

 

भारत vs आयरलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल


18 अगस्त- पहला टी20 (मालाहाइड, शाम 3 बजे से)
20 अगस्त- दूसरा टी20 (मालाहाइड, शाम 3 बजे से)
23 अगस्त- तीसरा टी20 (मालाहाइड, शाम 3 बजे से)
 

ये भी पढ़ें

ODI World Cup 2023 पर विराट कोहली का रिएक्शन आया सामने, कहा- इस मैदान पर खेलने के लिए हूं सबसे ज्यादा उत्साहित
रवि शास्त्री ने बताई टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 प्लान की सबसे बड़ी कमी, कहा- '2011 में तो गंभीर- युवराज थे'
World Cup Schedule पर आया पाकिस्तान का रिएक्शन, भारत आने की नहीं की पुष्टि, जानिए क्या कहा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share